बालोद- समस्त ग्रामवासी जुंगेरा एवं मंदिर समिति द्वारा बंजारीधाम में वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी गई। बंजारीधाम वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना समिति द्वारा बंजारीधाम के समीप तालाब किनारे उमामहेश वाटिका में वटवृक्ष के नीचे शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया जहां 8 अगस्त को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ की जाएगी जो तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी।
वहीं श्रावणी मास में 25 अगस्त से 29 तक आयोजित मणिलिंग शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रतिदिन उक्त वटकेश्वर शिवलिंग की अभिषेक और पूजा अर्चना की जाएगी। उक्त वाटिका में अलग अलग प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। वर्तमान में मंदिर निर्माण समिति के दुर्जन साहू, भगवती, मोहित साहू, अन्नपूर्णा, रवि श्रीवास्तव, संतोष साहू, सुरेश साहू, अनील साहू, सुनील साहू, पुरूषोत्तम साहू, अशोक टुवानी, राजेश टावरी, कृष्णाप्रसाद तिवारी, मुकेश शर्मा, राजेश चंद्राकर, मिलाप चंद्रकार केशवराम साहू, गोस्वामी हरकराम, चंद्रकुमार आदि निर्माण कार्य में सहभागिता दे रहे हैं।