बालोद (अजय अग्रवाल) जिले के वनांचल पिछले कई दिनों से दो समुदायों के बीच चल रही है खींचतान के बीच आज सुबह गांव में घटी एक घटना से गांव में दहशत का माहौल है । वही घोटिया गांव में आये एक मामले से गांव में दहशत के साथ तनाव का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब सो के उठे और घर के बाहर देखे तो घरों के सामने सड़क पर खून के दाग थे जिसके बाद ग्रामीण एकत्र होकर मामले की जानकारी डौंडी पुलिस को भी दिये । गांव के सड़को पर फैले खून के दाग किसके है यह अभी कन्फर्म नही हो पाया है जिसके चलते मामले की फॉरेंसिक जांच करवाने की बात कह रहे है ताकि स्पष्ट हो सके आखिर ये खून के दाग किसी जानवर के है या किसी और चीज के जिसको लेकर ग्रामीण अलग अलग कयास लगा रहे है। ग्रामीणों ने पूरे मामले को बैगा गुनिया तथा जादू टोने से भी जोड़कर देख रहे है मामले पर बताया जा रहा है कि पूरा घटना सुबह करीब 4 बजे के आसपास का है।
आपको बतादे सोमवार को मनाए जाने वाले हरेली पर्व मनाया जाएगा वही इसके पूर्व रात्रि पर भी ग्रामीण अंचलों में देर रात को घर से बाहर जाने के लिए मनाही होती है । ग्रामीणों कि माने तो श्रावण मास के अमावश्या पर ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्य (तंत्र मंत्र) से जुड़े लोग काफी सक्रिय रहते है। जिसके चलते देर रात को कोई घर से बाहर नही जाते वही इस बीच गांव के अलग अलग जगहों ओर फैले खून के दाग ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।