बालोद- समुद्र के किनारे की रेत पर लगीं छतरियां, टेबल-कुर्सियां, लहरों पर झूमते मोटरबोट, दूर-दूर तक पानी ही पानी। इस नजारे का आनंद लेने के लिए अब आपको गोवा जाने की जरूरत नहीं है। बालोद जिले के पर्यटन स्थल तांदुला बांध के दूसरे किनारे पर अब आपको यह सब कुछ मिल जाएगा। यहां बालोद जिलेवासियों को 35 कॉटेज, 4 टेंट हाउस, 4 मचान ,4 बोन फायर, रेस्टोरेंट की सुविधा देने की तैयारी की जा रही जिसके कार्य युध्द स्तर पर किया जा रहा हैं।अगस्त माह से तांदुला बांध में 4 मोटरबोट चलेंगी। वहीं बड़े शहरों की तर्ज पर वाटर पार्क बनेगा।
चारों तरफ से प्राकृतिक छटाओं से घिरा हुआ है तांदुला जलाशय
जिला मुख्यालय धमतरी से 04 किलोमीटर दूर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा बांध स्थित है। तांदुला जलाशय के चारों तरफ से प्राकृतिक छटाओं से घिरा हुआ है। इसलिए यहां हर साल दूर दूर से सैलानी आते हैं। तांदुला बांध की इस खूबसूरती पर चार चांद लगाने जिला प्रशासन ने ईको फ्रेंडली पार्क का निर्माण किया जा रहा हैं।वाटर पार्क में विभिन्न तरह के खेल के लिए सामग्री, राइड्स, स्लाइड्स, वॉटर फाल्स, फाउंटेन की व्यवस्था की जाएगी। जहां का आनंद व रोमांच सैलानियों को गोवा के समुद्र तट सा अनुभव देगा।
क्या-क्या सुविधाएं
इको फैंडली पार्क ओर से सैलानियों के लिए यहां आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बांध के किनारे रेत बिछाया जाएगा। बैठने के लिए रेत के ऊपर कुर्सी-टेबल व छतरी लगाई जाएगी।वर्तमान में 4 कॉटेज तैयार हो चुका है। कुल 8 कॉटेज तैयार होते ही चार मोटरबोट चलाने की तैयारी की जा रही हैं। चार में से एक बोट 15 सीटर, दूसरा बोट 8 सीटर, तीसरा बोट 6 सीट, चौथा बोट 12 सीटर का रहेगा। इस तरह कुल 41 सीटर का रहेगा, इतने लोग एक बार में तांदुला बांध में बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। तीन मोटरबोट पहुंच चुकी है। एक बोट इसी माह आएगी। कुल 5 बोट चलाने की तैयारी है। जिसमें चार को अगस्त माह से शुरू किया जाएगा। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर तेज गति से काम हो रहा है। बुद्ध का स्टेच्यू भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। गार्डन बनेगा। जिसमें मनोरंजन के लिए झूले, फिसलपट्टी के अलावा हरियाली बिखेरने पौधे लगाए जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह पार्क रहेगा आकर्षण का केन्द्र
जिला प्रशासन द्वारा आदमाबाद की ओर स्थित तांदुला जलाशय के तट पर शीघ्र ही तांदुला ईको फ्रेंडली पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर निर्माण कर इसे तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। अंग्रेज शासन काल में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वनाच्छादित क्षेत्र में निर्मित इस तांदुला जलाशय का सौंदर्य का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक तांदुला जलाशय में आते हैं। लेकिन तांदुला नदी के तट पर तांदुला ईको फ्रेंडली पार्क के निर्माण हो जाने से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए इस स्थान के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह पार्क खासा आकर्षण का केन्द्र रहेगा।