बालोद- आंदोलन के अंतिम दिवस शुक्रवार को संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण के लिए चेहरे पर कालिख पोत कर रिमझिम बारिश में भीगते हुए शहर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा । नया बस स्टैंड धरना स्थल से बरसात में भीगते हुए संविदा कर्मचारियों ने घड़ी चौक तक नारे के साथ रैली में लगभग 550 संविदा कर्मचारी समम्मिलत हुए।
रैली के माध्यम से नियमितीकरण के लिए निष्क्रिय राज्य सरकार को जगाने प्रयास किया गया।प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि हड़ताल एवं आंदोलन का प्रमुख कारण है कि सरकार जनघोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने संविदा कर्मचारियों से नियमितिकरण का वादा किया था किंतु आज पर्यन्त तक संविदा कर्मचारियों का नियमित रूप से वेतन बढ़ता था वह भी नहीं बढ़ा और कर्मचारियों की बिना भर्ती किए नई नई योजनाओं का संचालन कर काम का बोझ जरूर बड़ गया है।जिला एवं राज्य स्तर पर संविदा कर्मचारियों ने सरकार को अपनी नियमितिकरण के वादे अनुपूरक बजट में शामिल कर , पूरा करने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधा और पंचायत स्तर के निर्माण कार्य के साथ अन्य आवश्यक सेवाएं ठप पढ़ गयी है ।मीडिया प्रभारी सूरज ठाकुर सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में भी नियमितिकरण के वादे को लेकर भी अब तक स्पष्ट रुख नहीं दिखाई है , जिसके कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। जिले स्तर के पश्चात राज्य स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा
आंदोलन में आज संविदा कर्मचारियों द्वारा मुख पर कालिख पोत कर रैली एवं कैबिनेट में लिए गए निर्णय के प्रति का दहन किया का उक्त रैली व आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, क्रेडा, श्रम विभाग , आई. टी. आई., कृषि विभाग, कौशल उन्नयन, एवं जिले समस्त योजना संविदा कर्मचारी सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी जिला संयोजक द्वारा दी गयी है।