बालोद-जिले में गत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कुछ इलाकों में जर्जर मकानों के ढहने का सिलसिला देखा जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को पाररास खैरतराई मार्ग में स्थित साधुबन तलाब के पास उस समय खलबली मच गई, जब तालाब के एक हिस्से की सुरक्षा दीवार अहाता ढह गई। वह तो गनीमत रही कि उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
लगातार बारिश होने से तलाब का जल स्तर भी बढ़ रहा हैं जिससे तलाब का अहाता गिर गया। तालाब के मिट्टी का कटाव खैरतराई मुख्य मार्ग में लगातार जारी है। जिससे सड़क को नुकसान पहुचा रहे है।बता दे कि वर्षो पहले बालोद नगर पालिका द्वारा साधुबन तालाब के चारो ओर अहाता निर्माण कराया गया था । लेकिन बीते कई सालों से साधुबन तालाब की न पुराने पानी बदला गया न अहाता की स्थिति को समझने का प्रयास किया गया जिसके चलते पहली बारिस में ही अहाता भरभराकर गिर गया । हालांकि की जिस वक्त यह अहाता गया वहां पर कोई नही था जिससे अनहोनी भी टल गई। लेकिन अहाता गिरने से मुख्यालय से जोड़ने वाला यह मुख्यमार्ग को भी पानी के कटाव का खतरा बढ़ गया है। जिसे जल्द सुधार करवाने की आवश्यकता है। लेकिन इस न तो स्थानीय पार्षद ने ध्यान दिया न ही प्रशासन ने जिससे सड़क भी अब असुरक्षित लग रही है।