बालोद,सोमवार की दोपहर में हुई झमाझम बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश से तापमान में काफी कमी आई है। बता दे कि पिछले तीन दिनो से जिले में बदली छाई रही जिसके बाद रविवार से लेकर सोमवार की सुबह तक रिमझिम बरीश होती रही ।सोमवार को दोपहर में झमाझम बारिश ने शहर को तकबतर कर दिया। बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है। बारिश से लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार दिन भर को बारिश होने के आसार हैं।वही बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी है।
बारिश ने खोली पालिका की पोल
इस वर्ष की पहली बारिश ने नगर पालिका की दावे की पोल खोल दी कई स्थानों के नाली के ऊपर से पानी बह रहा था जिसके कारण सड़को में गंदगी पसरी रही।नगर के सभी चौक चैराहों में बारिश का पानी जाम होने से लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।नगर पालिका द्वारा नाली की साफ सफाई नही किए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई हैं इसके लिए लोग पालिका को दोषी मान रहे हैं।बालोद के कई वार्डो में जल भराव हो गया हैं जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
खेती में तेजी की आस
बारिश से खेती किसानी में अब तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।सोमवार की दोपहर लगभग एक धंटे तक बारिश हुई। रविवार से ही कई इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से उमश काफी बड़ गई थी जिसके चलते तापमान 42 डिग्री तक बड़ गया था लेकिन आज की बारिश ने मौसम पूरी तरह खुशनुमा हो गया हैं।