बारिश ने खोली पालिका की पोल
इस वर्ष की पहली बारिश ने नगर पालिका की दावे की पोल खोल दी कई स्थानों के नाली के ऊपर से पानी बह रहा था जिसके कारण सड़को में गंदगी पसरी रही।नगर के सभी चौक चैराहों में बारिश का पानी जाम होने से लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।नगर पालिका द्वारा नाली की साफ सफाई नही किए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई हैं इसके लिए लोग पालिका को दोषी मान रहे हैं।बालोद के कई वार्डो में जल भराव हो गया हैं जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
खेती में तेजी की आस
बारिश से खेती किसानी में अब तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।सोमवार की दोपहर लगभग एक धंटे तक बारिश हुई। रविवार से ही कई इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से उमश काफी बड़ गई थी जिसके चलते तापमान 42 डिग्री तक बड़ गया था लेकिन आज की बारिश ने मौसम पूरी तरह खुशनुमा हो गया हैं।