बालोद-जिले के डौंडी क्षेत्रातंर्गत ग्राम झुरहाटोला में पारिवारिक एवं जमीन संबंधी विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को डौंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन अति. पुलिस अक्षीक्षक हरीश राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण उके के मार्ग दर्शन में थाना डौंडी क्षेत्रातंर्गत राम झुरहाटोला में 22 जून को बुजुर्ग महिला की मकान के आंगन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार एवं ठोस वस्तु से सिर को कुचल कर दर्दनाक हत्या करने के मामले में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी डौंडी उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया । पुलिस ने विवेचना दौरान संदेही आरोपी डामेन्द्र कुमार धलनिया पिता चंद्रशेखर धलनिया उम्र 26 वर्ष झुरहाटोला को कुसुमकसा रेल्वे स्टेशन की और तालाब के पास छुपे होने की सूचना पर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतिका के साथ अपराध करना स्वीकार करने पर हत्या में प्रयुक्त ईट एवं धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।प्रकरण के विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी गिरप्तारी में थाना प्रभारी डौण्डी उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई सउनि निर्मल यादव प्रआर ज्ञानेश चंदेल प्र०आर० विष्णु तारम आर० युगल किशोर लोहले आर० खिलावन सिन्हा आर० जसवंत नेताम आर० जानेश्वर करचा का योगदान रहा।
- Home
- डौंडी ब्लाक के झुरहाटोला हत्या मामले में पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार….इस कारण से हत्या के घटना को दिया था अंजाम