बालोद-बालोद ब्लाक के ग्राम परसदा में एक नंदी बैल 30 फीट गहरे खाली कुएं में जा गिरा । जानकारी के अनुसार परसदा गांव में गुरुवार को एक खाली कुएं में नंदी जा गिरा। जिसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग व बालोद गौरक्षा अभियान समूह को दी गई। सूचना मिलते ही पूरी टीम परसदा पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सबसे पहले टीम के दो सदस्य रस्सी के सहारे खाली कुएं में उतरे, इसके बाद नंदी को रस्सी से बांधकर दोनों सदस्य रस्सी के सहारे कुएं से वापस ऊपर आ गए। इसके बाद जेबीसी मशीन से रस्सी से खींचकर बाहर निकाला गया।इस दौरान डॉक्टर की टीम के द्वारा इलाज किया गया
,उसी गांव में एक कुता भी एक अन्य खुले कुंआ 30 फिट गहरा में 2 दिनों से गिरा था जिसे पशु चिकित्सा विभाग व गौ रक्षा अभियान समूह ने कुता का भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
विशेष सहयोग एसडीएम शीतल बंसल, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डीके सीहारे, डॉक्टर डीटी देवांगन , डॉ सीपी ठाकुर, नारद साहू,अजय यादव , नरेंद्र जोशी,विवेक पाटीदार,लाला भाई पटेल,आशीष यादव,विशाल माधवानी,देव लाल कोशल,मुकेश यादव,नूटेश पटेल,सरपंच दुर्पति घूरऊ,उपसरपंच टुमन लाल कौशिक,कोटवार सेवक दास मानिकपूरी ,पटवारी वीरेंद्र साहू एवम समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।