प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


बालोद जिले के खुटेरी में टंकी के पानी पीने से 40 से 50 लोग बीमार..सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी..गांव में कैंप लगाकर लगातार स्वास्थ्य पर रखी जा रही निगरानी

बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में लगभग 40 से 50 महिला पुरुष और बच्चे सहित बुखार, सिर व पेट में दर्द से परेशान हैं। मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। भर्ती मरीजों के मुताबिक नई टंकी का पानी पीने के कारण ही इन लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है। लगातार ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर रेफर किया जा रहा है। वर्तमान में 15 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कुछ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ सतेंद्र मार्कंडेय ने बताया कि गंदा पानी पीने के कारण यह स्थिति बनी है। गांव में कैंप लगाकर लगातार स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। आगे भी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीम जांच कर रही है।


ग्राम पंचायत खुटेरी के सरपंच नमिता साहू ने बताया कि टंकी के पानी का सैंपल पीएचई को भेजा गया है। फिर गर्मी अत्यधिक होने कारण स्वास्थ्य में बदलाव आया है। मेरे परिवार में खुद 5 से 7 लोग इस बुखार और हाथ पैर दर्द से ग्रसित हैं। फिलहाल एक परिवार अस्पताल में भर्ती है।अनुमान है कि पीएचई की ओर से बनाई गई पानी टंकी की अच्छे से सफाई नहीं होने के कारण केमिकलयुक्त पानी पाइपलाइन से घर तक पहुंचा है।

इसी कारण लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ा होगा। लोगों में नाराजगी देखी जा रहा है। 15 तारीख से या सिलसिला चल रहा, लेकिन अभी तक जिम्मेदार टीम गांव तक नहीं पहुंची है। पीडित मरीजो में वेदिका, कामिनी, वेद प्रकाश, पूर्वी, परसमणि, रोहित, रितेश, भीमेश्वरी, टिकेश्वर, गगन, गरिमा, गीतांजलि, कामदेव, नीरा, डिंपल, बिशन, रेवाराम, योगिता, कनक, पेमेंट, दीपक, प्रतिमा, केस कुमार, मिथिलेश, मयंक, रामेश्वरी, हिमानी, तोषण, प्रेम प्रकाश आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!