प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


सीएम भूपेश बघेल पहुंचे बालोद जिले के बोड़रा गांव…विधायक संगीता सिन्हा के पिता के शोक कार्यक्रम में हुए शामिल…इस दौरान विस अध्यक्ष सहित ये मंत्री विधायक भी रहे मौजूद

बालोद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के ग्राम बोड़रा पहुंचे और संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा के पिता दुलारी लाल सिन्हा के दशगात्र कार्यक्रम में आयोजित श्रद्धजली सभा मे शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व. दुलारी लाल सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. सिन्हा ने सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। ऐसे सज्जन व्यक्ति का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्व दुलारी लाल सिन्हा हमारे बीच नही रहे। मृत्यु अटल है, जो इस लोक में आया है। उसे एक दिन जाना ही है।


श्री सिन्हा भरा पूरा परिवार को छोड़कर चले गए है।छग विधानसभा अध्यक्ष् चरणदास महंत ने कहा कि संगीता के पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आये।ऐसे समय मे मुख्यमंत्री स्व सिन्हा के परिवार को सबल देने पहुचते है।यह अच्छा पंरपरा है।परिवार गायत्री की सेवा की।ऐसा व्यक्ति का चले जाना अपूर्णीय क्षति है में चले गए।ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्व दुलार सिन्हा का आज अंतिम कार्यक्रम है।

विधि के विधान हैं जब आदमी को जाना है।पूरा जीवन नोकरी किए और उसके बाद सेवानिवृत्त होने जे बाद गायत्री परिवार से जुड़े रहे।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष् चरणदास महंत, ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया,महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया,संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद,पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू सहित बडी सँख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!