रायपुर,राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 20 जून 2023 को राज्य स्तर में बालोद जिले के निक्षय मित्र अनिता पुसारिया सरपंच भर्रीटोला 36 ब्लॉक डोंडी और गीता बाई मरई सरपंच सरबदा ब्लॉक गुरूर को माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के द्वारा सम्मान कार्यक्रम में प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर निक्क्षय मित्रों का सम्मान समारोह एवं पोषण आहार किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला सर्किट हाउस रायपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय स्वास्थ्य सचिव महोदय, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, राज्य महावारी अधिकारी, राज्य क्षय उन्मूलन अधिकारी और बालोद जिले के जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. संजीव ग्लैड उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया व पोषण आहार किट पर वितरण पर उद्बोधन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ राज्य से आए सभी निक्षय मित्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों मिडिया सहयोगियों, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक संस्थानों तथा कार्पोरेट समाजिक संगठनों और आमजन से सहभागिता हेतु अपील की गई है कि इस मानवीय कार्यक्रम में आगे बढ़कर टीबी मरीजों के निकक्ष्य मित्र बनकर अपना सहयोग प्रदान करें।