प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


ईधर आदिपुरुष ने अब तक ढाई सौ करोड़ की कर चुकी कमाई..दूसरी तरफ फ़िल्म का विरोध जारी..आज फिर इस संगठन ने सौपा ज्ञापन

बालोद-आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म में लिखे डायलॅाग को लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इसका असर बालोद में भी देखने को मिला। जहां पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यक्रताओं ने फ़िल्म आदिपुरुष का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य के संपूर्ण सिनेमा धरो में तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।इसके अलावा एसपी , तहसीलदार व थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौपा।विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा व जिला विश्व हिंदू परिषद महेंद्र सोनवानी ने बताया कि परम आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान ‘श्री राम” के जीवन पर एक फिल्म “आदीपुरुष” बनाई गई है यह फिल्म प्रारंभ से ही विवादित रही है, फिल्म में बहुत ही सुन्ह संवाव का उच्चारण भगवान “श्रीराम, हनुमान जी और रावण” द्वारा किया गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और अन्य महान योद्धाओं को वास्तविकता से परे बहुत ही अलग स्वरुप में दिखाया गया है – ऐसे शब्दों का संकलन करके डॉयलाग बनाया गया है जो किसी भी प्रकार से धार्मिक आस्था को पोषित नहीं करती है। इस तरह के फिल्म से केवल और केवल आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म “और देवी-देवताओं के बारे में सही व वास्तविक जानकारी नहीं मिल पायेगी और उनके मन-मस्तिष्क में एवं हिन्दू सनातन धर्म के प्रति गलत अवधारणा ही बनेगी तथा इस तरह के फिल्म निर्माण होने से हिन्दू सनातन धर्म लगातार आहत हो रही है।


गौरवशाली महान ग्रंथ रामायण और उनके पवित्र चरित्र का हो रहा हैं अपमान

बजरंग दल के जिला सयोजक उमेश सेन ने बताया कि इस तरह के फिल्म से हम सब हिन्दुओं की धार्मिक भावनायें आहत हो रही है। उक्त फिल्म के निर्माण एवं फिल्मांकन से हमारे गौरवशाली महान ग्रंथ रामायण और उनके पवित्र चरित्र का भी अपमान हो रहा है। उपरोक्त संपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए उक्त निर्मित फिल्म के संचालन को छत्तीसगढ़ राज्य के संपूर्ण थियेटरों में रोक लगाया जाना अति आवश्यक हो गया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा , बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद महेंद्र सोनवानी मोनू के निर्देशानुसार बजरंग दल बालोद जिला संयोजक उमेश कुमार सेन, बालोद नगर संयोजक तुषार ढीमर ,कमल बजाज ,पंकज ठाकुर,लाटाबोड़ से श्रीधर यादव – गौरक्षा प्रमुख सदस्य – श्रेयांश यादव , चुरेंद्र ठाकुर ,योगेंद्र ध्रुवे, गोपीकिशन ठाकुर ,युगांत नागवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

फ़िल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कर चुकी कमाई

आपको बतादे फ़िल्म आदिपुरुष अपने रिलीज से ही लगातार विवादों में घिरा रहा फ़िल्म में डायलॉग में किये गए शब्दो के प्रयोग को लेकर देश भर के अलग अलग संगठनों द्वारा विरोध किया गया लेकिन इस विरोध के बीच फ़िल्म के कमाई का आंकड़ा ढाई सौ करोड़ तक जा पहुंचा तो वही मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस की भी सियासत का बाजार गर्म रहा तो दूसरी तरफ फ़िल्म निर्माता ने विवादित डायलॉग को बदलकर फ़िल्म को स्क्रीन पर लाने की बात कह चुके है । बावजूद इसके फ़िल्म को लेकर विरोध का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!