लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अभियंता आरके धनंजय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित ग्राम पंचायतांे के सरपंच एवं सचिवों से 15 वें वित्त के आय-व्यय की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित जल वाहिनी टीम के सदस्यों से चर्चा कर उनके ग्राम में शुद्ध पेयजल के संबंध में जानकारी ली।
केंद्रीय टीम के सदस्यों ने मौके पर उपस्थित लोगों को पानी की जांच कर दिखाने को कहा। अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय महिलाओं ने एफटीके कीट के माध्यम से पानी जांच कर दिखाया। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने ग्राम पंचायतांे के वाटर टैब, प्लेटफार्म आदि का भी अवलोकन किया।
इस दौरान सहायक अभियंता केके लिमजे, कुंदन राणा, अभियंता योगेश्वरी जोशी, जिला समन्वयक मिथलेश कुमार, योगेंद्र अंधारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।