बालोद – जिले के लौह नगरी दल्ली राजहरा मैं प्रथम वर्ष दिनांक 20 जून 2023 को जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा का आयोजन उत्कल समाज और सभी अन्य समाजों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है आयोजन को लेकर दल्लीराजहरा उत्कल समिति तथा जगन्नाथ सेवा समिति ने भी आम लोगो से इस भव्य रथ यात्रा में अपनी गरिमामई उपस्थिति होंने की अपील की है।
समिति द्वारा आयोजित इस रथयात्रा की विधि विधान से पूज अर्चना के बाद सुबह भगवान जगन्नाथ मंदिर से सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक रथ में प्रस्थान करेंगे ।जिसके बाद मंदिर में भोग वितरण किया जाएगा जोकि दोपहर 2:30 बजे तक ही चलेगा। जिसके बाद भगवान जगन्नाथ का रथ को नगर भ्रमण के लिए आम जनमानस के सहयोग से ले जाया जावेगा। इस दौरान उत्कल समिति एवं सभी समाज के सदस्यों और जनमानस के सहयोग से रथ को जैन भवन चौक माइन्स ऑफिस पेट्रोल पंप गुप्ता चौक बस स्टैंड श्रम वीर चौक से होते हुए बीएसपी हॉस्पिटल राम मंदिर के बाद अंतिम पड़ाव गुंडीचा प्रांगण में विराजित करेंगे। जो कि 20 जून 2023 से 28 जून 2023 तक रहेगा और अंतिम दिन भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ रथ को वापस भगवान जगन्नाथ मंदिर में ले जाया जाएगा जहां जगन्नाथ महाप्रभु को पूर्ववत अपने स्थान में स्थापित किया जावेगा
आपको बतादे रथयात्रा पर्व पर भगवान जगन्नाथ माता सुभद्रा और भगवान बलभद्र को रथ पर रथयात्रा पूरे देशभर के अलग अलग जगहों में किया जाता है वही बालोद जिले में सर्वाधिक आकर्षक व धूमधाम से दल्लीराजहरा में रथयात्रा निकाली जाती है जिसमे दल्लीराजहरा के विभिन्न श्रमिक संगठनों से लेकर राजनीतिक पार्टियों, बीएसपी, नगरपालिका से लेकर बहुतायत की संख्या में आम लोगों की भीड़ भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए जुटती है।