बालोद, जिला पंचायत बालोद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत आलीखूँटा के अनुपस्थित तत्कालीन सचिव को 15 दिवस के भीतर उपस्थित न होने पर होगी एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही। उन्होंने बताया कि जिले के जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के ग्राम पंचायत आलीखूँटा के तत्कालीन सचिव बेनीराम ठाकुर 01 जनवरी 2022 से आज पर्यन्त तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। अतएव 15 दिवस के भीतर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष उपस्थिति दें अन्यथा पद से पृथक करने की एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।