“बालोद” – बालोद जिले में पिछले कुछ दिन पहले ही जहां सांसद के जनसंपर्क राशि में कमीशनखोरी का मामला पूरे जिले सहित प्रदेश में चर्चा का विषय रहा है । वही दूसरी तरफ बालोद जिले के राजीव युवा मितान के कार्यकर्ताओं का सराहनीय पहल सामने आया है । बालोद जिले के झलमला में एक गरीब परिवार के एक युवक का अचानक तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गया जिसे इलाज कराने आनन फानन रायपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया था लेकिन अस्पताल में इलाज में हो रहे लगातार खर्च से परिवार को भी काफी दिक्कतें सामने आ रही थी जिसे देखते हुए झलमला निवासी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आदित्य दुबे व उनके साथियों ने मिलकर झलमला निवासी युवक गुमेंद्र यादव स्व.पिता छन्नू यादव के परिवार को 5001 रुपये की राशि उनके घर जाकर दी गई। युवा मितान के द्वारा की गई पहल निश्चित एक नई मिसाल के रूप में सामने आया है वही इस पहल पर युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आदित्य दुबे ने बताया कि इस मदद उस परिवार को आर्थिक रूप से थोड़ी सहायता मिलेगी तथा आगे भी उनके ग्रुप के द्वारा उस परिवार को आर्थिक मदद की जाने की बात कही। उक्त परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने के दौरान प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान के उपाध्यक्ष योगेश पटेल, मनीष साहू, नारायण यादव और उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।
- Home
- जिले में सांसद निधि में कमीशनखोरी के मामले के बीच राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सराहनीय पहल आया सामने..क्या है पूरा मामला