प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


खबर प्रकाशन के बाद पंचायत ने भी दिखाई सख्ती…रसूखदार ठेकेदार को पंचायत ने दिया अल्टीमेटम..इतने दिनों में खाली करना होगा मिनी स्टेडियम.. नही तो…?

 

बालोद /डौंडी(अजय अग्रवाल). बालोद जिले के पटेली पंचायत अंतर्गत मिनी स्टेडियम पर कब्जा मामले में 09 जून को प्रदेशरूचि के द्वारा प्रकाशित खबर ने एक बार फिर अपना असर दिखाया । ग्राम पंचायत पटेली की सरपंच राधा बाई रावटे, सचिव लेमन निर्मलकर ने ठेकेदार को 15 दिवस के भीतर मिनी स्टेडियम को खाली करने के लिए जारी किया पत्र ।

सरपंच पति परमेश्वर रावटे ने प्रदेशरूचि प्रतिनिधि को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल को ग्राम पटेली के मिनी स्टेडियम में लगाए गए मिक्सर प्लांट को हटाने के साथ साथ मैदान समतलीकरण, स्टेडियम को को भी क्षति हुई है उसका संधारण अनिवार्य रूप से करवाते हुए 15 दिवस के भीतर हटाने का लिखित पत्र जारी कर दिया गया है, यदि 15दिवस में स्टेडियम को खाली कर मिनी स्टेडियम के संधारण नहीं किया जाता है तो आगे की कार्यवाही के लिए ग्राम पंचायत स्वतंत्र रहेगी ।
बहरहाल अब उक्त पत्र जारी होने के पश्चात ठेकेदार के कर्मी संशय की स्थिति में है कि अब क्या किया जाए, साथ ही आगे देखना होगा कि ग्राम पंचायत पटेली ठेकेदार से आने वाले 15 दिनों में मिनी स्टेडियम खाली करवाकर उसका संधारण करवा पाती है या नही ।

 

जिस मैदान से होना था बच्चो के खेल प्रतिभा का विकास… उस जगह पर कब्जा कर लगा दिया मिक्स प्लांट…इतने बड़े मामले पर स्थानीय नेता से लेकर अधिकारी भी इस रसूख के आगे टेक रहे घुटने.

उल्लेखनीय है कि डौंडी से आदमाबाद जाने वाली सड़क निर्माण के ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल के कर्मियों के द्वारा 20 लाख की लागत से ग्राम पटेली में बने मिनी स्टेडियम को पंचायत और गांव के कुछ प्रमुख लोगो को झांसा देकर सीमेंट मिक्सर प्लांट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाकर पिछले डेढ़ साल से प्लांट लगाकर स्टेडियम में बने भवन को स्टोर रूम बना लिया था और पूरे मैदान पर कब्जा कर लिया था साथ ही स्टेडियम की बाउंड्री वॉल को भी अपने लाभ के लिए तोड़ दिया था । जिसके कारण गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और खिलाड़ी इसके उपयोग से वंचित हो गए थे । उक्त मिनी स्टेडियम को ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र के मैदान को पाटने और अन्य छोटे छोटे कार्य करने के बदले दिया था जिनको भी ठेकेदार ने सही ढंग से पूरा नही किया । इन्ही सभी बातों को और समस्याओं को लेकर बार बार बोले हुए काम को ठेकेदार द्वारा नही करने, जिले सहित ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा इस ठेकेदार के घटिया निर्माण पर कोई कार्यवाही नही करने और ठेकेदार के कर्मचारियों की दबंगई को देखते हुए ग्रामीणों को भी डर लगने लगा था कि ठेकेदार की पहुंच सत्ता के गलियारों तक है, इसीलिए इस पर कोई कार्यवाही नही होती है । ये ही सोचकर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्टेडियम को खाली कराने की कोई भी हिम्मत कोई नही जुटा पा रहा था । मीडिया के द्वारा प्रमुखता से इस मुद्दे को जब ब्लॉक और जिले सहित राज्य तक ले जाया गया तो ग्राम पटेली के ग्रामीणों में भी साहस आया और सभी की सहमति से स्टेडियम को खाली करवाने के लिए पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया । वहीं इस सड़क पर आने वाली अन्य ग्राम पंचायतों द्वारा भी अब मुखर होकर सड़क और नाली निर्माण में की जारी अनियमितताओं के लिए आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!