बालोद-जुगेरा के रानीतराई में आगामी 28 अगस्त से 01 सिंतबर तक 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजित होना है। इसके लिए बालोद क्षेत्र में आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। आयोजन की जिम्मेदारी एवं सुचारु व्यवस्था को लेकर रविवार को जुगेरा के स्कूल में बैठक रखी गई। बैठक में छुरिया ब्लाक के ग्राम हालेकोसा के दिनेश साहू विशेष रूप से उपस्थित होकर कथा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और और कथा स्थल में चल रहे समतलीकरण के कार्य का निरीक्षण भी किया। उक्त आयोजन को लेकर अंचल की धर्मप्रेमी जनता में खासा उत्साह है। आयोजन में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बालोद जिले में बैठक संपन्न कर प्रबुद्ध जनों की सहमति से व्यवस्था को मूर्त रूप देने की तैयारी चल रही है। बैठक में विभिन्न प्रकार की समितियों के गठन एवं सुचारु व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही आवश्यक जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं जिससे आयोजन भव्य व सफल हो सके।
शिव महापुराण कथा की तैयारी के लिए हुई तीसरी बैठक
माँ शीतला मंदिर समिति बालोद व बालोद वासियों के तत्वावधान में आयोजित शिव महापुराण कथा की तैयारी को लेकर रविवार को जुगेरा के स्कूल में बैठक रखी गई। जहाँ उपस्थित लोगों ने अपनी राय व्यक्त की।बैठक में मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि तन मन धन से कथा के लिए तत्पर है। इस बहुत बड़े धार्मिक आयोजन को निस्वार्थ भावना से करने की सहमति सभी ने दी और कथा आयोजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में विभिन्न प्रकार की समितियों के गठन एवं सुचारु व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया। कथा स्थल में 300 से अधिक लोगो की टीम बनाई गई हैं जिसमे 10-10 लोगो की टीम बनाई गई।जो मंच व्यवस्था, शोभायात्रा , पेयजल,रात्रिकालीन व्यवस्था,पूजा व्यवस्था ,जनता को बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग से लेकर प्रचार-प्रसार और भोजन भंडारा का व्यवस्था सभालने की अहम जिम्मेदारी दी गई हैं।इसके अलावा व्यवस्था में लगे लोगो के लिए फोटो युक्त परिचय पत्र के लिए फोटो लिया गया।
कथा स्थल 5 दिनों तक बच्चो की अलग अलग टीम बनाएगी रंगोली
कथा स्थल में रगोली बनाने के लिए बच्चो की टीम बनाई जा रही हैं जो 5 दिनों तक बच्चो की अलग अलग टीम कथा स्थल में रगोली बनाई जाएगी।बैठक के दोरान अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को रसीद बुक दिए गए है उन लोगो से राशि और रशीद बुक लिए गए। इस दौरान सभी पहलुओं पर रायशुमारी की गई। शिव पुराण की कथा के लिए बालोद शहर के साथ ही जिले के सभी वर्ग के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे है।बहुत ही जल्द महराज जी के श्रीमुख से बालोद जिले वासियो को शिव महापुराण कथा सुनने का अवसर मिलेगा।
जुगेरा के रानीतराई मैदान में पिछले चार दिनों से जेबीसी से किया जा रहा है समतलीकरण
कथा को लेकर तैयारियां युध्द स्तर पर शुरू हो चुकी हैं जिसके लिए जुगेरा के रानीतराई मैदान में पिछले चार दिनों से जेबीसी मशीन से समतलीकरण कार्य किया जा रहा हैं साथ ही शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचने के मार्गों पर साफ सफाई कर गड्डो में मुरुम भरा जा रहा हैं।बता दे कि जुगेरा के रानीतराई मैदान में शिव पुराण की कथा स्थल बनाए जाने से जुगेरा और रानीतराई के ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं। जहां बड़ी सँख्या में ग्रामीण पंहुचकर श्रम दान से मैदान को समतलीकरण कार्य करने में जुटे हुए है।ग्रामीण सुबह से मैदान में पहुचकर मुरुम डालकर समतलीकरण कार्य कर रहे हैं।बैठक में बालोद शहर के अलावा ग्रामीण महिलाए व पुरुष बड़ी सँख्या में शामिल रहे।