बालोद -बालोद जिले के गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जालम सिंह पटेल की स्मृति में 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जालम सिंह पटेल के पुत्र होनिल दत्त पटेल ने किया तथा मुख्यअतिथि के रूप में उषा बाई पटेल विशेष अतिथि नेहा जैन शामिल हुए।
3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 16 टीमो ने हिस्सा लिया तथा फाइनल में भरदाकला और बिच्छी बाहरा की टीम पहुंची । फाइनल मुकाबले में बिच्छी बाहरा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 86 रन बनाकर 87 रनों के लक्ष्य दिया जिसे भरदाकला की टीम ने आसानी से हासिल कर इस कप पर अपना कब्जा किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे होनिल दत्त पटेल ने इस मंच के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस मैच में फाइनल में दो टीमें पहुंची एक विजेता बना है तो दूसरा उवविजेता हार किसी की नही हुई तथा आगे भी उनके द्वारा खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार आगे आने की बात कही।
तथा इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये जालमसिंह पटेल की स्मृति में होनिल दत्त द्वारा तथा उपविजेता को 11 हजार की राशि वार्ड 16 की पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा द्वारा पदान की गई तथा दोनों ही टीमो को चैंपियन ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुड मॉर्निंग क्लब के मनीषपाठक महेश देवांगन,आँचल साहू,दीपक देवांगन,चंद्रकांत राणा,उदित गोस्वामी,नवदीप,गुमान,अजय,संजय सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे