बालोद-एमईएस में जॉब ऑफर का झांसा देकर सेवानिवृत्त आर्मी से नोकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 25 हजार रुपये का धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया है। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी ब के निवासी मुकेश कुमार ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रनचिरई थाने में लिखित शिकायत किया है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।मुकेश साहू ग्राम खपरी (ब) निवासी ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च 2023 को मेरे पास मैंसेज आया कि मुकेश सर मैं आपको जानता हूं, और कहा कि आपके सीओ साहब के साथ नौकरी किया हूं, तब मैने अपना मो0नं0 9088161235 नायक दिनेश कदम को मैसेंजर में मैसेज किया, उसके बाद दिनेश कदम का मो0नं0 7204092242 से मेरे पास फोन आया और कहा कि यह मेरा मोबाईल नंबर है इसे सेव कर लेने की बाते कहते हुए कहा कि आपको पेन्सन आये दो साल हो गये, अभी तक आप कुछ नही कर रहे हो, मैं आपका कुछ मदद कर सकता हूं, एमईएस में जॉब ऑफर किया कि एमईएस में मेरा अच्छी पहचान है, जिसमें कुछ पैसा लगेगा तो मैने धीरे धीरे नायक दिनेश कदम ने जो फोन पेय नंबर दिया था 7204092242 और दो नं0 में कुल 5 लाख 25 हजार रुपये जमा किया है।उन्होंने बताया कि
उसके बाद नौकरी लगाने के लिए 05 अप्रैल 2023 को बैंगलोर बुलाया जिससे मैं बैंगलोर चला गया, वहां पर यशवंतपुर होटल रेशीडेन्सी तीन दिन रूका था वहां जाने के बाद मेरे बार-बार उसे फोन करने के बाद एक बार उठाया और बाद में कहा कि मुकेश सर आपके साथ फ्राड हो गया है। कोई नौकरी नहीं लगेगा, आप घर वापस जाओ, मैं बैंगलोर में पुरा दो दिन रूका और उसको उसके बारे में पता किया, उसका घर का पता दिनेश कदम ग्राम लोन्डा, थाना लोन्डा, जिला बेलागावी (बेलगम) (कर्नाटक) है।