प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


पशु चिकित्सा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 5,80,000/-रूपये की ठगी…बालोद दुर्ग,मानपुर मोहला से 04 आरोपी गिरफ्तार

 

धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम कॅटतराई सिहावा निवासी टिकेश्वर लहरे ने दिनांक 04जून 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 में भर्ती कराने के नाम पर ग्राम तवेरा थाना रनचिरई निवासी भूपेन्द्र चाणक्य एव तिलक यादव दुर्ग निवासी दीपक नायर उर्फ सुनील तथा अरजकुंड थाना अबागढ़ निवासी मनोज रामटेके ने करीब 01 वर्ष पूर्व 5.80,000/-रूपये लिये थे जो न ही नौकरी लगाये और न ही पैसा वापस वापस कर रहे है उक्त लोगों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 5,80,000 रू० का ठगी किये है। पीड़ितों के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 86 / 2023 धारा 420, 34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिये थे ।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगण भूपेन्द्र चाणक्य पिता बिसाहू चाणक्य उम्र 40 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिराई जिला बालोद, तिलक यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 34 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिरई जिला बालोद वर्तमान में पदमनाभपुर दुर्ग में रहते थे तथा मनोज रामटेके पिता संतराम उम्र 33 वर्ष साठ अरजकुंड थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मानपुर मोहला, दीपक नायर पिता पी०पी० देवसन नायर उम्र 39 वर्ष सा० शंकरनगर मुक्तिधाम हरनाबांधा दुर्ग जिला दुर्ग छ०ग० को दिनांक 06.06.2023 को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि०गोविन्द सिंह राजपुत, प्रआर० दीनू मारकण्डेय, आर० मनोज बंजारे, भूपेन्द्र पदमशाली, मआर० हेमलता मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!