धमतरी, एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में लिखित पत्र प्राप्त हुआ जिसमें अनावेदक के मोबाईल नंबर से धारक के द्वारा विभिन्न सोशल मिडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो / फोटो दिनांक 20.12.2020 के समय 07 बजे घटनास्थल ग्राम मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी से वायरल किया है व अनावेदक तुलाराम साहू, पिता पुनीत राम निवासी वार्ड क्रमांक 20 छोटी करेली का निवासी है कि आरोपी तुलाराम साहू का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 67 (ए).67 (बी) सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम 2008 का घटित करना पाये जाने थाना मगरलोड द्वारा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा समीक्षा के दौरान त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान एनसीआरबी से प्राप्त विडियो सीडी का देखकर पंचनामा तैयार किया गया आरोपी तुलाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ मेमोरण्डम कथन पर घटना दिनांक 20.12.2020 को सोशन मिडिया फेसबुक में अश्लील विडियो वायरल करना स्वीकार किया व कौन से फेसबुक आई से विडियो वायरल हुआ है याद नहीं होना बताने पर आरोपी का मोबाईल खुलवाकर फेसबुक आई डी का प्रोफाईल फोटो का स्कीन शार्ट निकलवाकर स्कीन शार्ट व मोबाईल ओप्पो एवं प्रयुक्त सीमकार्ड जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने आरोपी को दिनांक 02.06.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*आरोपी*-: तुला राम साहू पिता पुनीत साहू उम्र 34 साल साकिन करेली छोटी थाना-मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,सउनि०धनीराम नेताम,प्रआर० गोपी चंद्राकर,आरक्षक मनोहर गायकवाड़,गजेन्द्र साहू,कुनाल साहू का विशेष योगदान रहा।