दो वर्ष में पूरी नहीं हुई मांग
जिलाध्यक्ष लोकेश साहू ने कहा कि पूर्व में दिसंबर 2020 में 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी। राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई थी। दो वर्ष बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर फिर हड़ताल की जा रही है। आज पटवारी से संबंधित समस्त अभिलेख ऑनलाइन हैं। फसल गिरदावरी से लेकर समस्त प्रकार के अभिलेख ऑनलाइन संधारित किए जा रहे हैं। ऐसे में शासन ने पटवारियों को कार्यों के संचालन के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराना समझ से परे है। संसाधन उपलब्ध कराने से पटवारियों के साथ कृषकों को भी कार्य कराने में सुविधा होगी। इसी प्रकार रिक्त हल्कों में पटवारी की भर्ती होने से भी कृषक के साथ ग्रामीणों को भी सुविधा प्राप्त होगी।आज के रैली में जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौसरे, डौंडीलोहारा तहसील अध्यक्ष सुनील टांडे, डौंडी तहसील अध्यक्ष यूसुफ पाला, अर्जुंदा तहसील अध्यक्ष बहोरन रावटे, गुंडरदेही तहसील अध्यक्ष जमील खान, प्रांतीय प्रचार मंत्री कन्हैया लाल जांगड़े सहित बड़ी सँख्या में जिले के पटवारी शामिल रहे।