बालोद- भाजपा नेता दयानंद साहू के काढ़े स्थित फार्म हाउस में लगे गन्ने की फसल को बुधवार को दोपहर में दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने गन्ने की फसल नुकसान पहुंचा दिया। दंतैल हाथी के उत्पात से पेड़-पौधे भी बर्बाद हो गए हैं। हाथी की फार्महाउस में मौजूदगी की खबर मिलने पर वन विभाग टीम मौके पर नही पहुची जिससे फार्महाउस के संचालक के साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, लगभग डेढ़ महीने से बालोद जिले में हाथियों ने रिहायशी इलाकों में उत्पात मचा रखा है। इस दौरान हाथियों के हमले में 6 लोगों की जान भी जा चुकी है।बुधवार को दोपहर में एक दंतैल हाथी भाजपा नेता दयानंद साहू के काढ़े स्थित फार्महाउस में लगे गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुचाया और वहां जमकर उत्पात मचाया। बालोद वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में हाथी का लोकेशन बालोद वन परिक्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र बरही के काढ़े की सीमा बताई जा रही है। हाथी ने जमकर फसलों को भी बर्बाद किया है। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, गांववालों को अकेले जंगल में नहीं जाने की चेतावनी दी।
इन गांवों में अलर्ट
वन विभाग ने बताया कि हाथी की मौजूदगी को देखते हुए लगातार मुनादी कराई जा रही है और लोगों से जंगल में अकेले नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। वहीं हाथी दिखने पर नजदीकी वन विभाग को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हाथी के विचरण क्षेत्र में लोगों के रात में सफर करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
बता दें कि वर्तमान में बालोद जिले के लगभग दर्जन भर गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें प्रमुख रूपसे नयापारा, बरही, बरही, कांडे, नारागांव, किनारगोन्दी, नर्रा, रानीमाई मंदिर शामिल हैं।