बालोद- सोमवार को जिले में महेश नवमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। ग्राम करहीभदर में भी माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी महिला संगठन व पूरे समाज द्वारा बहुत ही जोरो शोरो व हर्षोउल्लास के साथ महेश नवमी मनाई गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि धमतरी से ललित चांडक, महासमुंद से पंकज राठी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी और बाइक रैली निकाल कर हुई। जिसके पश्चात पूजा अर्चना कर ध्वजारोहन व महेश वंदना गाया गया। जिसके बाद अथितियों का स्वागत और बुजुर्गो, बच्चो एवं नई बहू का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने शरबत वितरण एवं वृक्षा रोपण भी किया। सामूहिक भोज कर महेश नवमी के कार्यक्रम का समापन हुआ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कमला भूतड़ा, नारायण दास राठी, श्याम राठी, मोहन भूतड़ा, सतीश गांधी, महेंद्र राठी, दिलीप राठी, ललित राठी, हरीश सोनी, सौरभ गांधी, राजू गांधी, नीरज गांधी, ऋषभ भूतड़ा, अनिल राठी, चंद्रेश राठी, सोहन भूतड़ा, रजनीश गांधी, श्वेता सोनी, मोना राठी, पूजा राठी, लीला गांधी, चंपा राठी, पद्मा भूतड़ा, चंदा राठी सहित सैकड़ों की संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग मौजूद रहे।