जनपद सदस्य व कुछ पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनमानी के चलते आवेदन में किया गया संशोधन
ग्रामीणों ने बताया कि जनपर पंचायत डौण्डी लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरखार (ख) में विधायक निधि से दो भवन निर्माण कार्य के तहत उचित मूल्य दुकान व सामुदायिक भवन स्वीकृत है। जो कि उक्त भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु ग्रामवासी पीपरखार में चयनित स्थल का नक्सा-खसरा, पंचाय प्रस्ताव का आवेदन दिया गया थ। किन्तु मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया उचित मूल्य की दुकान को गोटिटोला व सामुदायिक भवन पीपरखार में बिना ग्रामवासियों जानकारी दिए 27 मई को भूमि पूजन किया गया। ग्राम गोटीटोला में उचित मूल्य दुकान का ग्राम पीपरखार निवासी विरोध कर रही है।ग्रामवासी के मांग के अनुरूप ग्राम पीपरखार पंचायत मुख्यालय है।जहाँ वार्ड 6 व मरईटोला में 01 वार्ड कुल 07 वार्ड वासियों की मांग है कि उचित मुल्य की दुकान पंचायत मुख्यालय में बने। हमारे द्वारा कोई सामुदायिक भवन की मांग नहीं किया गया। स्थानीय जनपद सदस्य व कुछ पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनमानी के चलते आवेदन में संशोधन किया गया। जिसकी जांच हो और पंचायत में ही निर्माण हो। ग्राम पंचायत पीपरकार (ख.) में विधायक निधि से स्वीकृत उचित मूल्य की दुकान गोटिटोला से पीपरखार व सामुदायिक भवन पिपरखार से गोटिटोला संशोधित कर तीन दिवस के भीतर नही करने पर मंत्री निवास का धेराव करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।