भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बनाए गए गौठानो के वास्तविक स्थिति का अवलोकन करने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सभी गौठनो में जा रहे हैं ।भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के गौठानो की बदतर स्थिति दिख रही है वहां पर ना तो चारा की व्यवस्था है और ना ही गायों के पीने के लिए पानी। कई गौठनों को देखने से तो यह प्रतीत होता है की वहां कभी गाय रखे ही नही गए l कांग्रेस की सरकार गोबर खरीदी कर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की बात कहती है जबकि अधिकांश गौठानो में तो गोबर खरीदी हो ही नही रही है गौठानों में गोबर दिखता ही नही क्योंकि वहां गाय आते ही नही गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए को टांके बनाए गए हैं उन टैंकों में घासफूस उग आए हैं ।महिला समूह भी सुविधाएं ना मिलने एवं नुकसान होने से नाराज हैl
गुंडरदेही विधायक अपने विधानसभा की वास्तिविक स्थिति की पोल खुलते देख बौखला कर स्तरहीन बयान दे रहे है ।क्षेत्र का विकास कार्य विधायक कुंवर निषाद द्वारा सिर्फ घोषणा होकर रह जाती है।पूरी नही होती। उसी तरह गौठानो का भी हॉल है । इस सरकार के विकास के सारे वादे झूठे व दिखावे बस हैं धरातल में कुछ भी नही l कांग्रेस सरकार में विधायक सिर्फ विकास के नाम पर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं लोगों के मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कोई काम नहीं कर रहे हैं सिर्फ उन्ही कामों को करने में इनकी रुचि होती है जिनमे इनको भारीभरकम कमीशन प्राप्त हो l गुंडरदेही विधानसभा की जनता तो अब ये पूछती है की यहां कोई विकास कार्य बिना कमीशन के होगा भी की नही l गुंडरदेही विधायक के ऊपर उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता कई मामलों में कमीशन को लेकर खुला आरोप लगा चुके है। विधायक द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दिया जाता है गौठान सिर्फ और सिर्फ भ्रटाचार का अड्डा बन गया है केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा एवं 14वें,15 वे वित्त का विकास कार्यों के लिए जो राशि भेज रही है भूपेश सरकार उसका दुरुपयोग कर रही है।