बालोद-झलमला से मानपुर होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है।ठेकेदार की लापरवाही के चलते पेट्रोल पंप के सामने सड़क निर्माण के लिए नाली को खोद दिया जिससे नाली का गंदा पानी बस स्टैंड परिसर के हिस्से में बह रहा है जिसके कारण दुकानदारों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बस स्टैंड परिसर के किनारे से नाली का गंदा पानी और कीचड़ बहने से लोग काफी परेशान है। गंदे पानी की बदबू से व्यपारियो व यात्रियों का जीना दूभर हो गया है।बालोद शहर में नेशनल हाइवे 930 में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण करने के लिए संतोष पेट्रोप पंप के सामने वाली नाली को खोद दिया है इसके कारण नाली का गंदा पानी और कचरा पूरी तरह से जाम होकर नया बस स्टैंड परिसर में बहने से दुकानदारों और यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं होने से गंदा पानी बस स्टैंड एक किनारे दुकानों के सामने बहने लगा है। जिससे दुकानदारों व यात्रियों को गंदे पानी से हाेकर निकलना पड़ता है। दरअसल ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के किए नाली को खोदने से अस्त व्यस्त हो गया हैं लेकिन नाली का निर्माण अब तक नही किया गया । घरों से निकलने वाले गंदे पानी की भी निकासी नहीं होने से बस स्टैंड के एक किनारे बहने लगा है। जिससे स्थानीय लोग दिनभर गंदगी से जूझते रहते हैं। सबसे ज्यादा समस्या दुकानदारों व ग्राहकों को हो रही हैं।