प्रदेश रूचि


बालोद युवा कांग्रेस द्वारा आज जिले के डोंडी ब्लाक के ग्राम सल्हाईटोला के आदर्श गौठान से मेरा गौठान मेरा अभिमान की शुरुआत की गई

बालोद, युवा कांग्रेस द्वारा आज जिले के डोंडी ब्लाक के ग्राम सल्हाईटोला के आदर्श गौठान में मेरा गौठान मेरा अभिमान” (गौ सेवा पखवाड़ा) की शुरुआत की गई। बालोद जिला युवा काग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे के नेतृत्व में डोंडी ब्लाक के ग्राम सल्हाईटोला गौठान में जाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। गौठान समिति के सदस्यों और गांव के बीच पहुँचे मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी , ब्लाक अध्यक्ष कोमेश कोर्रम और युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने बालोद जिले के सबसे उत्कृष्ट गौठान सलहाईटोला के सदस्यों से चर्चा किया।भाजपा के पाखंड को लोगो के बीच मे धराशायी करने के लिए आज़ डोंडी ब्लाक मे युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने मोर गौठान मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम की शुरुआत की इस अभियान मे गौठान के सदस्यों का सम्मान और उनके द्वारा किया जा रहा कार्यों को समझा, गौठान से होने वाले आय पर महिलाओ की आय मे कितनी वृद्धि हुई उस पर आज़ संगोष्ठी की गयी,
इसी परिचर्चा मे आज़ क्षेत्र के प्रदेश प्रतिनिधि पियूष सोनी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , ब्लॉक अध्यक्ष कॉमेश कोर्रम , जनपद सदस्य टीकम नेताम जी, हेमबती कुलदीप, यश राणा, कोमलेन्द्र चंद्राकर, समिति के सदस्य प्रेमबती देवांगन , और आज़ के कार्यक्रम के प्रभारी रविकांत देशमुख , शोएब खान जी जागेश्वर ठाकुर, संदीप देवांगन, शाहरुख खान, पार्षद पलटन भुआर्य, भावेश यादव,सरपंच बूढ़ानसिंह उईके, नाथू राम, संजय भंडारी होरीलाल , कैलाश ठाकुर , सरजूराम बरसेल,ने इस चर्चा और सम्मान कार्यक्रम मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!