प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


आज जनपद सदस्य संजय बैंस ने विकास की एक और कदम की रखी नीव..वार्ड 16 के मोहल्ले वासियों को कीचड़ से मिलेगी मुक्ति

कुसुमकसा, आज जनपद सदस्य संजय बैंस ने वार्ड नम्बर 16 में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया कार्यक्रम में सरपंच शिवराम सिंदरामे उप सरपंच दीपक यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम के अधक्ष्यता कर रहे सरपंच शिवराम सिंदरामे ने कहा की नाली नही होने मोहल्ले वासियों को बहुत परेशानी और मैं भी इसी मोहल्ले में रहता हु मै आभार व्यक्त करता हु हमारी समस्या के निराकरण के लिए हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने निधि से छै लाख पचास हजार की निधि स्वीकृति कर गांव को विकास की ओर ले जा रहे है।

उप सरपंच दीपक यादव ने कहा की में इस वार्ड का पंच हु मैने वार्ड की समस्या को देखते हुए हमारे जनपद सदस्य से निवेदन वार्ड वासियों के साथ किया था और हमारे उम्मीदों को पूरा किए मैं पूरे वार्ड वासियों के तरफ से धन्यवाद देता हु कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैंस ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की मैने वार्ड वासी की मांग पर नाली निर्माण के लिए छै लाख पचास हजार रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान किए है इस बरसात में लोगो के घर पानी नहीं घुसेगा और ना ही गलियों में कीचड़ होगा मुझे खुशी है आप लोग हमारे क्षेत्र के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलना ही क्षेत्र का विकास की नया आयाम लिखेगा इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में लोकेश सिन्हा इमरान खान रोहिदास पदमा बाई शशि कुलेश्वरी राजिम बाई सुरेंद्र मंडावी के साथ गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!