धमतरी, जिले में सुबह सुबह भयंकर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 2 बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों के बीच नगरी थाना इलाके के घोटगांव गौठान के पास भिड़ंत हुई है. जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है.
सुबह पांच बजे हुआ हादसा
हादसा 22 मई की सुबह नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम घोटगांव के गोठान के पास हुई। नगरी पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में आ रहे थे, तभी दोनों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। बाइक पर सवार ग्राम सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम किसी काम से धमतरी जा रहे थे। वहीं, अन्य बाइक पर सवार मुकुंदपुर निवासी कौशल सोनवानी विपरीत दिशा से आ रहे थे।