बालोद- जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक कुर्मी भवन बालोद में रखी गई जिला प्रभारी मधुसूदन यादव ,सह प्रभारी भोजराज नाग, सांसद मोहन मंडावी सहित भाजपा के दिग्गज वरिष्ठ नेताओं ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाई सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने स्वागत उद्बोधन में जिले में चल रहे संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी दी जिला प्रभारी मधुसूदन यादव ने मंडलवार कार्यक्रमों की समीक्षा व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार में डूबी भूपेश बघेल सरकार से तंग आ गई है छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की सरकार का मन साफ नहीं है एक तरफ सरकारी नौकरियों पर रोक हटने से शासकीय नौकरियों में भरती को लेकर बड़े-बड़े विज्ञापन करते हैं तो दूसरी तरफ 2 दिन पहले ही पांच सौ आदिवासी छात्रावासों की भर्ती पर रोक लगाते हैं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों पर रोक लगा दी गई है शराबबंदी का वादा कर बेतुका बयान देते हैं कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी से लोग मर जाएंगे भूपेश बघेल के शासन में छत्तीसगढ़ में विकास का पहिया रुक गया है केवल भ्रष्टाचार के कार्य जारी है मुगलो अंग्रेजों ने भी देश को इतना नहीं लूटा जितना भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में नेता कार्यकर्ता व अधिकारियों ने लूटा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ईडी में पड़े छापों से उनके घरों में निकलने वाली करोड़ों की अवैध संपत्ति निकल रही है जिला सह प्रभारी भोजराज नाग ने बूथ सशक्तिकरण से संबंधित मंडलों की समीक्षा ली तथा शेष बचे कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया
सांसद मोहन मंडावी ने केंद्र सरकार के विकास एवं उपलब्धियों को विस्तार से रखा कहा कि अकेले बालोद जिले में 200 करोड़ से अधिक के प्रधानमंत्री सड़क से आज यातायात सुगम हुआ है अमृत योजना सहित दल्ली राजहरा, बालोद में सर्व सुविधा युक्त स्टेशनों का निर्माण होगा साथ ही केंद्र की योजनाओं से हर वर्ग संतुष्ट है निष्ठा और ईमानदारी से केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास के साथ काम कर रहे हैं
किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि 1 जून से 10 जून तक किसान चौपाल के माध्यम से अट्ठारह सौ सहकारी समितियों तक भाजपा के प्रदेश के दिग्गज नेताओं सहित जिला एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता गांव में जाकर केंद्र मैं मोदी सरकार की किसान हितैषी कार्यों को बताएंगे तथा छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के नाकामियों पर चौपाल लगाएंगे
वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहक को एवं सहकारी समितियों के साथ प्रदेश सरकार ने घोर अन्याय किया है रमन सिंह की सरकार में 16 लाख 71 हजार मानक बोरे तेंदूपत्ता की खरीदी होती थी जो घटकर कांग्रेस सरकार में 9 लाख मानक बोरा हो गया है कांग्रेस सरकार ने पंजीकृत सदस्यों का नवीनीकरण नहीं कराया जिसके कारण उन्हें मिलने वाली बीमा की राशि नही मीलेगा तेंदूपत्ता संग्रहण में सरकार विफल रही है छात्रवृत्ति सहित आदिवासी भाइयों को मिलने वाली अनेक सुविधाओं से आज वंचित हुए ।
आगामी दिनों मंडल कार्यसमिति के अंतर्गत 24,25 एवं 26 जून को बैठक रखी गई है जिसमें प्रदेश से वरिष्ठ नेता संदीप शर्मा बैठकों में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के समापन के पूर्व भाजपा परिवार से दिवंगत हुए पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम, विक्रम ध्रुव, अनुराधा उपाध्याय , सुरेंद्र तिवारी, कुंमबाई ,लखन वाजपेई जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत तिवारी, भानु राम सिन्हा, डॉक्टर अरुण साहू लखन चनाप को श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रीतेश गांधी, राजेश ताम्रकार ,पवन साहू, प्रीतम साहू, डॉ बालमुकुंद देवांगन, राजेंद्र राय ,यज्ञदत्त शर्मा, चेमंत देशमुख, यज्ञदत्त शर्मा, लेख राम साहू, देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू , होनिल दत्त पटेल, नरेश यादव ,त्रिलोक साहू, संध्या भारद्वाज, राकेश छोटू यादव, सुशीला साहू ,शरद ठाकुर ,नरेश साहू, संजय दुबे, जय ठाकुर, डॉक्टर देवेंद्र माहला, अनीता कुमेटी, प्रतिभा चौधरी, शीतल नायक, दीपा साहू, कृतिका साहू, लीला शर्मा, पुष्पा बघेल, सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू ,कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी ,प्रणेश जैन, रुपेश सिन्हा, प्रमोद जैन, अश्विनी यादव, आदित्य पिपरे, पवन साहू ,जितेंद्र साहू ,मोहन जैन, तोमन साहू, कमलेश सोनी, मुरलीधर साहू,थानसिह मंडावी ,वीरेंद्र साहू, दारा सिंह भैसार्य, हरीश कटझरे, यादराम साहू ,कमल पंपालिया, विवेक वैष्णव ,शेखर वर्मा, रामनारायण धनकर, शुभ सिंह कुरेटी, तेजराम साहू, पोषण लाल देवांगन,सुरेश केसरवानी ,विनोद गिरि गोस्वामी, जनार्दन सिन्हा, मुकेश दिल्लीवार, अश्विनी यादव, रजनी कांत शर्मा ,राजू अग्रवाल ,विनोद कौशिक ,रामसहाय साहू, पालक ठाकुर, संदीप सिन्हा, हितेश कुमार, दुर्गानंद साहू, अब्दुल इब्राहिम ,चंदन लाल सिन्हा ,सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे