बालोद -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बालोद भेंट मुलाकात दौरे के दौरान दल्लीराजहरा में धान खरीदी को प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने का घोषणा किया था जिसको पिछले बजट सत्र में विधानसभा में पारित भी कर दिया गया सरकार के इस फैसले का किसानों ने स्वागत करते हुए भूपेश बघेल सरकार की जगह जगह स्वागत भी हुई । हालाकि की इस घोषणा का श्रेय भाजपा खुद लेने से पीछे नहीं हटी क्योंकि भाजपा लगातार एक एक दाना खरीदने मुद्दे के साथ सरकार पर धान खरीदी को 20 क्विंटल खरीदने की मांग करती रही है।
वही सरकार के इस निर्णय पर बालोद जिले के गुरुर और बालोद ब्लॉक के सोसायटी अध्यक्षों ने संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेट की तथा इस दौरान संगीता सिन्हा ने सीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराए तत्पश्चात बालोद और गुरुर ब्लाक के सोसाइटी के अध्यक्षों ने सीएम बघेल को धान खरीदी को प्रति एकड़ बीस क्विंटल किए जाने का आभार व्यक्त किए वही सीएम बघेल ने सोसाइटी अध्यक्षों से चर्चा किए इस दौरान सोसाइटी अध्यक्षों ने गत वर्ष धान परिवहन में सरकार की नीतियों से पहली बार समितियों को जीरो सार्टेज होने पर नीति के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किए । इस दौरान बालोद जिले के गुरुर व बालोद तहसील सोसाइटी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी सहित अन्य लोग शामिल रहे।