प्रदेश रूचि


हाथी से आज एक महिला की मौत के बाद देर शाम हाथी बालोद वन परिक्षेत्र के इस गांव में दिखा..वन विभाग का अलर्ट जारी

बालोद-एक दंतेल हाथी वन परिक्षेत्र दल्लीराजहरा के सहायक परिक्षेत्र मंगलतराई के में है। मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे दतेल हाथी मगंलतराई वन परिक्षेत्र में देखा गया। दतेल हाथी जिसने मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक 101 RF में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम मंगलतराई, जबकोहड़ा, अरजगुण्डरा, बोडारडीह, परकालकसा, गिधाली को रखा गया हैं।वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। हाथी द्वारा जान माल का हानि नही किया हैं। बालोद वन मंडला अधिकारी ने आस पास के लोगो से जंगल न जावे,सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करने की अपील किया है।

 

शौच के लिए गई महिला पर हाथी ने किया हमला, उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम

जिले के डौंडी वन परीक्षेत्र कुंजकन्हा में सुबह शौच के लिए घर से निकली एक महिला को हाथी द्वारा उठाकर पटक दिया थे जिन्हे घायल अवस्था में 108 के माध्यम से डौंडी अस्पताल ले जाने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दी।पूरी घटना डौंडी वन परीक्षेत्र कुंजकन्हा गांव की है जहाँ लगभग 60 वर्षीय गीताबाई पिता अरुण जाति हलबा सुबह शौच के लिए गांव से लगे तालाब की ओर गई हुई थी इसी दौरान एक दंतैल हाथी उन्हें उठाकर पटक दिया जिसे देख ग्रामीणों ने शोर मचा हाथी को वहां से खदेड़ा गया और 108 को फोन लगा तत्काल घायल महिला को अस्पताल भिजवाया इस दौरान डौंडी अस्पताल से हैयर सेंटर रिफर की तैयारी चल ही रही थी कि महिला ने दम तोड़ दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!