रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर बार दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। पूरा घटना बलौदाबाजार जिले का है जहां भीषण सड़क हादसे में पांच महिला और एक मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में में करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ। पिकअप सवार होकर महिलाएं, पुरुष और बच्चे एक छठी कार्यक्रम में गए थे। बीती रात सभी वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया
बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है।