बालोद – संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा मदर्स डे पर बालोद जिला मुख्यालय के आश्रय स्थल पहुंची जहां पर विधायक सिन्हा ने वृद्ध महिलाओ के साथ मदर्स डे मनाए वही इस दौरान विधायक की नजर आश्रय स्थल पर रह रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी जिसे कुछ दिन पहले उन्होंने आश्रय स्थल भिजवाए थे। जिसके बाद विधायक संगीता सिन्हा ने उस बुजुर्ग व्यक्ति से बात करने का प्रयास किए लेकिन वह व्यक्ति कुछ बोल नहीं पाने के कारण इनकी समस्या समझने में कुछ दिक्कत आई जिसके बाद विधायक संगीता सिन्हा ने लगातार उस व्यक्ति उनके समस्या जानने का प्रयास करते रहे और व्यक्ति लगातार बात करने का प्रयास करते हुए यह जानने की कोशिश की गई की वह व्यक्ति कहां का है जिसको लेकर विधायक संगीता सिन्हा उनसे बात करने का प्रयास करते रहे और इस बीच बातो बातो में उनसे पूछा गया कहां रहते है कुछ जगहों के नाम लेकर पूछा गया इसी दौरान हरियाणा कहते ही बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना सिर हिलाया और रहन सहन तथा शारीरिक बनावट से भी आशंका हुई की वह व्यक्ति हरियाणा प्रदेश का हो सकता है ।
आपको बताते उक्त व्यक्ति अपने घर परिवार से पिछड़कर गुरुर ब्लाक के धनेली गांव पहुंच गया था जिसके बाद विधायक के ही पहल पर आश्रय स्थल लाया गया। लेकिन विधायक संगीता सिन्हा अब उस बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घर तक पहुंचाने की ठान चुकी और लगातार अधिकारियो से बात कर रहे है वही मामले को लेकर विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद एसपी जितेंद्र यादव से भी बात किए जिसपर एसपी जितेंद्र यादव द्वारा भी बताया गया की उक्त व्यक्ति का शारीरिक बनावट के हिसाब हरियाणा क्षेत्र का होने की आशंका है जिसपर बालोद पुलिस अब हरियाणा प्रशासन से संपर्क कर उनके बारे में पतासाजी में जुट चुकी है वही मामले को लेकर विधायक संगीता सिन्हा भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है ।तथा जिम्मेदार अधिकारियों से उक्त व्यक्ति का फोटो समूचे प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी वायरल करने को कहा गया ताकि उक्त व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा सके।
ऐसे भी मिल सकता है उस व्यक्ति की जानकारी
मामले पर विधायक का उस व्यक्ति के प्रति संवेदना और उनके परिवार से उन्हें मिलाने की दृढ़ता को देख प्रदेशरुचि संपादक ने भी विधायक से चर्चा किए तथा मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहे कि उस व्यक्ति का पहचान किया जा सकता है। उस व्यक्ति को आधार सेंटर ले जाकर उनका थम 👍 से आधार चेक कराए यदि उनका आधार कार्ड बना होगा तो पूरा डिटेल जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जायेगा जिससे उनको उनके परिवार से आसानी से मिलाया जा सकता है। बहरहाल प्रशासन और पुलिस की टीम मामले पर लगातार नजर बनाए रखे है। बहरहाल देखना होगा अपने परिवार से बिछड़ चुके उक्त व्यक्ति को पुनः परिवार से मिलाने का अभियान कब तक पूरा हो पाता है।