बालोद-शनिवार सुबह 7 बजे के आईओसी राजहरा के स्क्रैप यार्ड से बीएसपी का लोहा चोरी कर ले जाते समय आरोपी को पकड़ने गए सीआईएसफ के जवान पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को रविवार को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी, चाकू, व लाइटर बरामद किया है।
आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी पर किया था चाकू से हमला
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह 7 बजे प्रार्थी सीआईएसएफ आरक्षक शंकु सुरेश अपने साथी आरक्षक नोहर लाल के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 जे-3288 से अपनी ड्यूटी पर पेट्रोलिंग करने राजहरा माइंस एरिया निकले थे सुबह करीबन 6-7 बजे राजहरा माइंस स्कैंप यार्ड में 7-8 आरोपियों द्वारा लोहा चोरी कर रहा था जिसे सीआईएसएफ के कर्मचारियों द्वारा आवाज देने पर आरोपी वार्ड क्रमांक 02 पंडरदल्ली तरफ भाग गये पता तलाश पर सभी आरोपी शंकर सुरेन्द्र के घर के पास मिले जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा माइंस में चोरी करने के लिये क्यों घुसे थे पुछने पर सभी आरोपी योजना बनाकर तुम लोगों के कारण हम लोग माइंस अंदर जा नहीं पाते हैं अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देकर आरोपी शंकर सुरेन्द्र ने चाकू से सुरक्षाकर्मी शंकु सुरेश के पीठ पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे दोनो सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाने के लिये अपने मोटर सायकल को छोड़कर थाना आये आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी के मोटर सायकल को भी आग आग लगा दिया
पुलिस प्रकरण के अन्य आरोपियों की जा रही तलाश
प्रार्थी सुरक्षाकर्मी शंकु सुरेश की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ दल्लीराजहरा पुलिस ने धारा 146,147, 148, 149, 186, 332, 353, 307, 294, 506बी 324,335 भादवि 25, 27 आर्म्स का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी शंकर सुरेन्द्र पिता पवन सुरेन्द्र उम्र 24 वर्ष वार्ड कमांक 02 पण्डरदल्ली रामनगर चौक राजहरा , गौकरण करायत पिता पवन कुमार करायत उम्र 22 वर्ष वार्ड क्रमांक 01 पण्डरदल्ली राजहरा , सूरज पासवान पिता स्व० रामबसावन पासवान उम्र 21 वर्ष वार्ड क्रमांक 10 पुराना बजार राजहरा व शेखर नागवंशी पिता चिमन नागवंशी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 पण्डरदल्ली राजहरा को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी शंकर सुरेन्द्र से घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का चाकू आरोपी गौकरण उर्फ करण करायत से एक नग लायटर, आरोपी सूरज पासवान से घटना में प्रयुक्त एक नग बिना नम्बर की स्कूटी को जप्त कर आरोपीगण को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, प्रकरण के अन्य आरोपीगण की पता तलाश की जा रही है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सूरज साहू प्रदीप तिवारी, आरक्षक अजय माहला, धर्मेन्द्र सेन, एस कुमार तारम, मनोज साहू, रवि यादव, जीवन नाग की अहम भूमिका रही।