प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.. युवक की 5 मई को हुई थी शादी

देवरीबंगला / सुरेगांव थाना, क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर एवं सिबद्धि के मध्य नाला किनारे लगे पेड़ पर युवक एवं युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सुरेगांव के सहायक उपनिरीक्षक अजीत महोबिया ने बताया कि सुबह ग्रामीणों की सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। ग्राम सिंगारपुर व सिबद्धि के बीच नाला के पास रिया के पेड़ में प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। मृतक ग्राम भरदाकला निवासी विकास (विक्की) उम्र 23 वर्ष पिता हुमन बांधव तथा ग्राम गंदरी निवासी रेशमी निषाद उम्र 19 वर्ष पिता स्वर्गीय श्रवण कुमार निषाद लाल रंग की होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीपी 5511 से रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे थे उन्होंने रात में ही फंदे के लिए मोटरसाइकिल पर चल कर पैर से गाड़ी गिरा दी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक विकास कुमार पिता हुमनलाल बांधव की 5 मई को शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि शादी की मेहंदी का रंग नहीं निकला और बांधव परिवार में मातम छा गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने ग्राम प्रमुखों के साथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु डौंडीलोहारा भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात युवक एवं युवती का शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!