आगामी हमारे होने वाले चैंपियनशिप ताइक्वांडो 2 जून से लेकर 6 जून बिलासपुर सरकंडा में आयोजित है मुथाथाई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25/5/23 से लेकर 30/5/23 तक चेन्नई में आयोजित है कलारी केरल के मार्शल आर्ट की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर में जुलाई प्रथम सप्ताह में आयोजित है
खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए भी सिलेक्शन ट्रायल अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने वाला है में आगामी प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि लोग नगरी के मार्शल आर्ट खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर पदक जीत सके और देश राज्य एवं अपने लोग नगरी का नाम रोशन कर सकें प्रशिक्षण देने में मुख्य रूप से कु हरबंस कौर,प्रणव शंकर साहू ,मिलन, एवं लखन कुमार साहू के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है