प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


राजनीति:- छत्तीसगढ़ को शराब में डुबोने का काम मुख्यमंत्री ने किया है..बालोद में शराब घोटाले को लेकर भाजपा का महाधरना प्रदर्शन में भाजपाइयों ने भूपेश सरकार से मांगे त्यागपत्र

बालोद – भारत की संवैधानिक संस्था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खुलासे के बाद प्रदेश भर में भाजपा नेताओं द्वारा पुतला दहन, धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस क्रम में भाजपा जिला बालोद द्वारा जय स्तंभ चौक में महा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि चम्मच में बासी खाने वाले छत्तीसगढ़िया को अपनी संस्कृति ना सिखाएं केंद्र सरकार के पैसों से अपनी योजनाओं पर लेबल लगाकर बड़े-बड़े फ्लैक्स छपवा कर वाहवाही बटोरने वाले कांग्रेस सरकार के अनेकों भ्रष्टाचार में हाथ काले हैं लगातार अधिकारियों के घर से कांग्रेस विधायक व इनके सहपरस्त ठेकेदारों के घर से करोड़ों की अवैध संपत्ति पकड़ी जा रही है जाहिर है प्रदेश के मुखिया को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए ईडी की जांच जारी है प्रारंभिक स्तर पर दो हजार करोड़ से 10 हजार करोड़ के अवैध शराब घोटाले मे संनर्लिप्त सरकार नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए
जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि आज भाजपा के बड़े से बड़ा नेता तथा छोटे से छोटा कार्यकर्ता भूपेश बघेल के शराब घोटाले को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहा है जनता के सामने आईना साफ है शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आज देश में सबसे बड़े शराब घोटाले का कीर्तिमान स्थापित कर रखा है प्रदेश किसान मोर्चा पवन साहू ने कहा सरकारी शराब की 800 दुकानों से एक्साइज ड्यूटी चोरी कर शराब माफियाओं का नकली शराब बेचकर मदिरा प्रेमियों के जान को जोखिम में डाला अरबों के वारे न्यारे पर कैसे गढ़ रहे हैं कांग्रेस के नेता नवा छत्तीसगढ़।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भूपेश सरकार घोटालों का नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है कोयला घोटाला, चावल घोटाला के बाद शराब घोटाला मे ब्रांड बनी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार


महा धरना प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज नेताओं में यज्ञदत्त शर्मा ,पूर्व विधायक, डॉ बालमुकुंद देवांगन ,राजेंद्र राय ,वीरेंद्र साहू जमकर प्रदेश सरकार पर बरसे कहा की प्रमाणित तौर पर शराब घोटाले में दो हजार करोड़ से आरंभ होकर आगे 10 हजार करोड़ का घोटाला की संभावना जताई है अब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कोटे में ओरिजिनल शराब मांगते हैं अपनी ही सरकार के घोटाले वाली शराब में पानी ज्यादा है कहते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इसमें संलिप्त है शासकीय दुकानों में उनकी जानकारी के बगैर इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता कमीशन की राशि कहां-कहां गई है यह जनता जानती है
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रतिभा चौधरी, दीपा साहू ,लीला शर्मा, संधिया साहू,डॉ मोना टूवानी ने कहा कि महिलाओं को शराबबंदी का झूठा वादा कर नकली शराब व घोटालों से घर के छोटे-छोटे बच्चों को नशे में धकेलने वाले भूपेश सरकार को जनता आने वाले समय में उखाड़ फेंकेगी

भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर होनील पटेल अन्य वक्ताओं ने कहा कि भूपेश बघेल अपने विरोधाभासी बयानों से फंसते जा रहे हैं कभी कहते हैं शराब को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है ईडी के छापे से डरकर कभी कहते हैं कि शराब के राजस्व में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है इसका मतलब है कि बघेल जी के शासनकाल में शराबियों की तादाद बढ़ गई है छत्तीसगढ़ को शराब में डुबोने का काम मुख्यमंत्री ने किया है


ठाकुर राम चंद्राकर, संध्या भारद्वाज, कृतिका साहू ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कांग्रेस के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के घर में जब सैकड़ों करोड़ रुपए की नकदी व संपत्ति जप्त होने के बाद भी मुख्यमंत्री ईडी से क्या सबूत चाहती है गिरफ्तार दलालों को जमानत तक के लाले पड़े हैं आने वाला वक्त इस महा घोटाले के तार कहां तक जुड़ी है उजागर होने पर जनता को कैसे मुंह दिखाएगी कांग्रेस सरकार शराब घोटाले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कोसा महाधरना मे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन महामंत्री देवेंद्र जायसवाल एवं किशोरी साहू ने किया प्रमुख रूप से नरेश यदु ,राकेश छोटू यादव, नरेश साहू, शरद ठाकुर ,संजय दुबे, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, राकेश द्विवेदी, रुपेश सिन्हा, प्रणेश जैन, मनीष झा, शिव धर्मगुडे, प्रमोद जैन, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, होरीलाल रावटे, सोमेश्वर सोरी, डामेश्वरी साहू, नीता साहू, प्रेमलता साहू, अंबिका यादव, हितेश्वरी कौशिक, मोहनी देवांगन, नीतू सोनवानी, सरोज गंगबेर, चंद्रलता साहू, जितेशवरी निषाद, अनसूया ध्रुव, रेणुका रावटे, डीकेश्वरी बंधु ,चंद्रिका गंजीर, दिनेश्वरी सिन्हा, हितेश्वरी कौशिक, कल्याणी कौशिक, प्रतिभा यादव ,सुनीता मनहर, मुरलीधर साहू, यादराम साहू ,अब्दुल इब्राहिम, रूपेश नायक, लोकेश श्रीवास्तव ,राजीव शर्मा, टोमन साहू ,नितिश मोन्टि यादव, जगदीश देशमुख, अश्वनी यादव, रमेश सोनवानी, शशिकांत निषाद, ठाकुर राम , रामलाल नायक, चंद्रकांत चोपड़े,युशुफ खान, महेंद्र सिंह ,रमेश गुर्जर ,श्री जीत, दमनदीप सिंह, भूपेंद्र श्रीवास ,महेश महिवाल ,देवा सोनकर ,केशव बंधु, चिंता राम साहू ,सतानंद साहू ,भानु प्रकाश, सूरजभान निषाद , प्रकाश साहू ,सुरेश, अश्वन बारले,देवनारायण सिन्हा, परमानंद एवन साहू, राजेश दीवान, रमेश मालेकर, मेहतर नेताम, प्रकाश आर्य ,रामेश्वर पटेल ,भानु प्रताप साहू, केशव राम, अवध राम, शुरू जायसवाल ,दुर्गानंद साहू, लखन साहू, के के साहू, दारा सिंह भैसार्य, वीरेंद्र साहू,विश्वास गुप्ता, खेमलाल देवांगन, बॉबी छतवाल, शुभम देवांगन, चेतन साहू, उत्तम साहू, हेमलाल साहू, भुवन साहू ,धन सिंह मंडावी, राजेंद्र साहू, दुर्जन साहू ,सूरजभान ,पंकज चौधरी, रितेश देवांगन, चित्रसेन साहू ,मिथलेश साहू, हेमलाल देश लहरे ,देवनारायण बाल सिंह साहू सहीत अन्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!