बालोद- बुधवार को स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं और 10वी का परिणाम घोषित किया। बालोद जिले में इस बार दसवीं में कोई बच्चे टॉप टेन में जगह नही बनाया है। वही बारहवीं में बालोद जिले का दबदबा रहा। बारहवीं के 3 छात्रों ने टॉप 5 , 6 और 10 वे में जगह बनाई हैं। जिसमें से एक छात्रा सरकारी स्कूल की हैं। जिले के झलमला हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली दिव्या साहू 12वीं टॉपर लिस्ट में पांचवें स्थान पर आई दिव्या साहू को 482 अंक मिले हैं। जो प्रतिशत में 96.40% होते हैं। महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र निशांत देशमुख छठे स्थान पर आए निशांत देशमुख को 481 अंक, 96.20% हासिल हुए हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटगांव डोंडी के छात्र बालवीर दसवें स्थान पर आए बालवीर को 95.40 प्रतिशत हासिल हुए है।
जिले में दसवीं में 74.30 प्रतिशत और बारहवीं में 88.36 प्रतिशत छात्र छात्राए हुए उतीर्ण
गौरतलब हो कि 12 वीं में जिले से 3 छात्र प्रदेश भर में टॉप 10 में शामिल हुए हैं। बता दे कि जिले में 12वीं की परीक्षा में 11 हजार 194 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 11 हजार 201 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 12वीं से 9 हजार 886 तो 10वीं से 8 हजार 318 छात्र-छात्राएं ऊतीर्ण हुए हैं। बाकि सप्लीमेंट्री आये है।इस प्रकार बालोद जिले में दसवीं में 74.30 प्रतिशत और बारहवीं में 88.36 प्रतिशत छात्र छात्राए उतीर्ण हुए है।
संजारी बालोद विधायक ने दिव्या को दी बधाई
आज आए परीक्षा परिणाम में बालोद जिले के 3 छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है इस दौरान संजारी बालोद विधायक ने प्रदेश में 5 वे स्थान तथा जिले में पहला स्थान करने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा दिव्या साहू से मुलाकात कर उन्हें बधाई दिए तथा आगे भी इसी तरह से लगन से पढ़ाई करने तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।