बालोद – छत्तीसगढ़ बोर्ड का आज कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इस पूरे रिजल्ट में बालोद जिले का भी परफारमेंस काबिले तारीफ कहा जा सकता है । जिले के 2 छात्रों ने टॉप 1 0 में स्थान भी बनाया है लेकिन रिजल्ट के पहले प्रदेशरुचि ने भी कहा था इस रिजल्ट के दौरान बालोद जिलेवासियों की नजर नरगिस की रिजल्ट पर रहेगी
क्योंकि छत्तीसगढ़ में शायद पहली बार हुआ है कक्षा 6 वीं की छात्रा अपने पढ़ाई के बदौलत कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी । और शासन ने भी भी बच्ची के विश्वास पर भरोसा दिखाया तो नरगिस ने भी किसी को नाराज होने का मौका नहीं दिया और अपने पूरे विषयो में डिस्टेंशन के साथ पास हुई है । आपको बतादे नरगिस ने कक्षा 10 में 600 अंकों में कुल 543 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त की है कक्षा 7 वीं की इस बच्ची ने साबित कर दिया की उनके द्वारा किया जा रहा दावा कोई मजाक नहीं बल्कि कक्षा दसवीं के लिए वह वास्तव में पात्रता रखती थी । वही इस परिणाम के बाद नरगीश को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।