बालोद-बालोद जिले में गर्मी बढ़ने से परेशान लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कहीं पर लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है तो कहीं पर हैंडपम्प पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। जिले के गुरूर, गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम झिटिया, हीरूखपरी, डोकीडीह, कई ऐसे गांव हैं जहाँ नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है।
किन्तु पानी की आपूर्ति नही की जा रही हैं। ऐसे में पानी की समस्या को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए तांदुला जलाशय से मटके में पानी भरकर लगभग आधे किमी तक पैदल चलकर कलक्ट्रेट पहुचकर मुख्य गेट में मटका फोड़कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू ने बताया कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है जिससे जिले के कई नगर व गाँवो में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित गुरूर, गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम झिटिया, हीरूखपरी, डोकीडीह, कई ऐसे गांव हैं जहाँ नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है, किन्तु पानी की आपूर्ति अभी तक शुरू नही हो पायी है। डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव पेयजल की समस्या से जुझ रहे है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लोगो को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रों में दिनो-दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए भाग दौड़ करनी पड़ रही है। भु-जल स्तर गिरने के करण कई क्षेत्र जल संकट के चपेट में आ गए है गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की समस्या दिनो-दिन बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल संकट प्रभावित क्षेत्रो में पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग प्रशासन से किया है। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू,दीपक आरदे, बालक साहू,ओमप्रकाश, शंकर लाल,धनश्याम चन्द्राकर सहित बड़ी सँख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।