प्रदेश रूचि


बालोद शहर के भाजयुमो कार्यकर्ताओं नें किया देशी शराब दुकान से कोचियों को दिए जाने वाले शराब का भंडाफोड़…एक साथ 3 सौ पौव्वा की हो रही थी निकासी..कटघरे में आबकारी विभाग

 

बालोद जिले में अवैध शराब बिक्री आम बात हो चुकी है बालोद जिला मुख्यालय का शायद और ऐसा कोई हो जहां अवैध शराब न बिके बावजूद इसके इस पर विभागीय कार्यवाही नगण्य है । यही नहीं कुछ चुनिंदे शराब माफिया जिनका सीधा साठगांठ शराब दुकान में बैठने वाले कर्मचारियों से है जिसके चलते यह शराब की निकासी शहर के ही शराब दुकान से होती है जिसका भंडाफोड़ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया है
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर बालोद की टीम ने शुक्रवार को दो ऐसे व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा जो बालोद देसी भट्ठी से एक साथ करीब 300 पौव्वा देशी शराब खरीद कर ले कर जा रहे थे इस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा पर दूसरा पकड़ा गया जिसे भाजयुमो बालोद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले किया बालोद युवा मोर्चा अध्यक्ष रौनक कत्याल ने बताया की इन दोनो लोगो पर लगातार उनकी नजर थी और इनका धंधा रात को होता था यह मोहल्ले मोहल्ले जा कर पूरे बालोद में शराब बेचा करते थे इस भंडाफोड़ के बाद भाजयुमो नेता रौनक ने एक जिले के जिम्मेदार प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पूछा कि अगर शराब दुकानों से इतने बड़े तादात में शराबों की खुले आम बिक्री हो रही है और इन पर कार्यवाही करने आज तक कोई अधिकारी क्यों नही पहुंचे आखिर अवैध शराब का यह कारोबार जुटे इन लोगो को किन अधिकारीयो के संरक्षण में इतनी सारी शराब दी जा रही है । वही दूसरी ओर युवा मोर्चा महामंत्री राहुल साहू ने बताया की रात को दारू भट्ठी बंद होने के बाद डबल रेट में यह पुरे शहर में दारू बेचा करते है जिन्हे रंगे हाथ पकड़ा गया। बहरहाल भाजयुमो के इस कार्यवाही से बालोद जिले के आबकारी विभाग फिर से कटघरे में नजर आ रही है जिनके जिम्मेदार कर्मचारी खुद कोचियों को बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेच रहे है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!