140 फिट डीआई व जीआई पाइप की चोरी
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय बुधवार को संस्कार स्कूल के सामने मुख्य पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर लगभग 140 फिट डीआई और जीआई पाइप की चोरी हो गई हैं।जल विभाग के सभापति योगराज भारती ने नेशनल विभाग में कार्यरत मजदूरों को पाइप चोरी करने का आरोप लगाया हैं।योगराज भारती ने आज सुबह ही पाइप की चोरी होने की जानकारी नेशनल हाइवे के अधिकारी को दिया है।
नगर पालिका नेशनल हाइवे पर मेहरबान
नेशनल हाइवे विभाग को सावधानी से खुदाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन यहां ठेकेदार बिना किसी परवाह के खुदाई कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार पाइपलाइन फोड़ चुके हैं। वहीं नगर पालिका भी नेशनल हाइवे विभाग पर मेहरबान है। अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई हैं। हर बार समझाइश देकर मामले को टाल देते हैं।