बालोद-जिला मुख्यालय में नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय बुधवार को संस्कार स्कूल के सामने मुख्य पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर लगभग 140 फिट डीआई और जीआई पाइप की चोरी होने के मामले सामने आया है। पाइप चोरी होने से नगर पालिका को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।वहीं इस मामले पर जल विभाग के सभापति योगराज भारती ने नेशनल हाइवे के अधिकारी को पाइप चोरी होने की जानकारी दिया है।पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शिकारीपार,कुंदरूपारा ,वार्ड 16 व 18 के कुछ इलाकों में नल कलेक्शन में आज सुबह का पानी नही आया है। हालांकि लोगों ने निजी बोर व टैंकर से पानी मिलने के बाद राहत की सांस ली, लेकिन सभी घरों में पानी नहीं पहुंचा। पाइपलाइन फूटने और पाइप चोरी करने की जानकारी मिलने पर गुरुवार को सुबह से नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा पाइप का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
140 फिट डीआई व जीआई पाइप की चोरी
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय बुधवार को संस्कार स्कूल के सामने मुख्य पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर लगभग 140 फिट डीआई और जीआई पाइप की चोरी हो गई हैं।जल विभाग के सभापति योगराज भारती ने नेशनल विभाग में कार्यरत मजदूरों को पाइप चोरी करने का आरोप लगाया हैं।योगराज भारती ने आज सुबह ही पाइप की चोरी होने की जानकारी नेशनल हाइवे के अधिकारी को दिया है।
नगर पालिका नेशनल हाइवे पर मेहरबान
नेशनल हाइवे विभाग को सावधानी से खुदाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन यहां ठेकेदार बिना किसी परवाह के खुदाई कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार पाइपलाइन फोड़ चुके हैं। वहीं नगर पालिका भी नेशनल हाइवे विभाग पर मेहरबान है। अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई हैं। हर बार समझाइश देकर मामले को टाल देते हैं।