धमतरी, कुरूद के अंतर्गत प्रार्थी गोपी चतुर्वेदी पिता अमृत लाल उम्र 34 वर्ष साकिन तर्री पारा जिला गरियाबंद द्वारा थाने आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतिका सुशीला टंडन पति गोविंद टंडन उम्र 34 वर्ष साकिन अछोटी की दिनांक 01.05.23 के रात्रि लगभग 07.00 से 07.30 बजे के बीच आरोपी गोविंद टंडन द्वारा घरेलु विवाद को लेकर मृतिका के कमर व हाथ मे धारदार हसिया से मारकर हत्या की है प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 49/23 धारा 174 दप्रस० एवं अपराध कंमाक 270/2023
धारा 302 भादवि० सदर धारा कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
विवेचना के दौरान मृतिका के शव का पीएम०सिविल अस्पताल कुरूद मे काराया गया है एवं आरोपी को कुरूद पुलिस द्वारा त्वरित गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर बताया की पारिवारिक विवाद जिसमें पत्नी द्वारा उसको दूसरे महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर आये दिन पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा होती थी। उस दिन भी पति,पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा हो रहा था जिसके कारण पति ने गुस्से में पत्नी को हसिया से मारकर हत्या करना स्वीकार किया एवं मेमोरण्डम कथन में घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया एवं घटना स्थल से भोतिक साक्ष्य एकत्रित कर जप्त किया गया है।
आरोपी गोविद टंडन पिता अनुज राम टंडन उम्र 39 वर्ष साकिन अछोटी सतनामी थाना कुरूद के विरूद्ध अपराध धारा सबुत पाये जाने से आज दिनांक 02.05.23 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है ।
*आरोपी*-: गोविंद राम टंडन पिता अनुज टंडन उम्र 39 वर्ष साकिन अछोटी थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद दीपा केंवट, सउनि०सुरेश नंद,प्रआर०विजय बैरागी, आर०मनोज साहू, डुगेश साहू,मआर०प्रेमलता यादव का विशेष योगदान रहा।