बालोद, शहर से लगे घोटिया चौक पर धमतरी से बालोद आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक CG07BY7609 डिवाइडर पर रेडियम नही होने से सीधे जा कर डिवाइडर से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार टकराने के बाद 2 से 3 पलटी खा कर 500 मीटर दूर जा कर खड़ी हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी सामान्य स्पीड से आ रही थी लेकिन डिवाइडर जहां से शुरू होता हैं वहाँ कोई भी प्रकार न ही सांकेतिक बोर्ड लगा है और न ही किसी प्रकार का रेडियम रिफ्लेक्टर लगा हुआ जिस कारण से यहां पर दुर्घटना होते रहती हैं ।