प्रदेश रूचि

पंचायती राज अधिनियम की धज्जियाँ उड़ाने वाली चिखली सरपंच की 15 शिकायतों को जांच हेतु तीन सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन..जिला पंचायत सीईओ ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने दिया दो सप्ताह का समय

डौंडी (अजय अग्रवाल), ब्लॉक की सबसे ज्यादा चर्चित ग्राम पंचायत चिखली की सरपंच अहिल्या बाई रावटे के द्वारा किए गए शासकीय राशि के गबन एवं पंचायती राज अधिनियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने की कुल 15 शिकायतों की जांच हेतु जिला पंचायत बालोद सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ने तीन सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन कर दो सप्ताह में सभी शिकायतों की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश 28 अप्रैल को जारी किया है। इस जिला स्तरीय जांच समिति में कार्यालय उपसंचालक पंचायत बालोद से केके धुर्वे, जनपद पंचायत डौंडी कार्यालय से डीपी पांड़े और एसएस दुग्गा जांच अधिकारी होंगे ।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चिखली कि सरपंच अहिल्या बाई शुरू से ही विवादों में घिरी हुयी है, कभी राष्ट्रीय पर्व में मिठाई खरीदी घोटाला तो कभी 47 शीट खरीदकर 9 शीट लगाने का मामला तो कभी बिना पंचायत प्रस्ताव के लाखों के कार्य करवाने जैसे कई कृत्य पूर्व की जाँचों में उजागर हो चुके है राशि की वसूली की अनुशंसा जांच अधिकारियों द्वारा करने के बावजूद आत पर्यंत तक वसूली का आदेश जारी नहीं होना समझ से परे है।

जिला पंचायत बालोद को सरपंच अहिल्या बाई द्वारा किए शासकीय राशि के गबन और भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि डौंडी ब्लॉक की कुछ पंचायतों में से प्रमुख रूप से साल्हे और चिखली की सरपंच को ब्लॉक के कुछ जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त होता आ रहा है, जिसके कारण ही चिखली पंचायत की जांच को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु लगातार दबाव बनाए रखने के कारण अंतत: अब जाकर जांच दल का गठन किया गया है । शिकायतकर्ता के अनुसार उनके द्वारा की गयी सभी शिकायतें आरटीआई के तहत निकाले गए प्रमाणित दस्तावेजो के साथ की गयी है, जिसमे सरपंच द्वारा पंचायती राज अधिनियमों, भंडार क्रय नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुये लाखों रुपए की खरीदी के फर्जी बिल बनाकर शासकीय राशि को हजम कर लिया है, बिना जीएसटी नंबर के बिल, बिना तारीख और बिना हस्ताक्षर के बिलों का भुगतान पंचायत द्वारा शासकीय दस्तावेजों में दिखाकर सप्लायर के साथ मिलकर ये बंदरबांट किया गया है। इसके बाद जल्द ही ग्राम साल्हे की सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और शासकीय राशि के दुरुपयोग करने की शिकायतें भी प्रमाण के साथ जिला पंचायत बालोद को की जाएगी ।

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि चिखली पंचायत की कई शिकायतें प्राप्त हुयी थी, जिसपर जाँच दल का गठन कर दिया गया है, जांच प्रतिवेदन में यदि भ्रष्टाचार करने, नियमों की अवहेलना करने और शासकीय राशि के गबन किए जाने की बात सामने आती है तो नियमानुसार राशि की वसूली, स्थानीय थाने में अपराध पंजीबद्ध करवाने के साथ साथ पंचायतीराज अधिनियम की धारा 40 और 92 के तहत सरपंच की बर्खास्तगी हेतु संबन्धित अनुविभागीय दंडाधिकारी को अनुशंसा जैसी कार्यवाही की जाएगी ।

जाने क्या कहा सरपंच और सचिव ने…

मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है, शिकायतकर्ता मुझे परेशान करने के लिए बार बार शिकायत करता है, जांच में सच सभी के सामने आ जाएगा ।

अहिल्या बाई रावटे, सरपंच ग्राम पंचायत चिखली

शिकायतों के संबंध में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है, मैं अनुकंपा नियुक्ति के तहत आई हूँ। मुझे नियमों की ज्यादा जानकारी नहीं है, सरपंच के कहने पर बिलों का भुगतान करती आई हूँ ।

विशाखा निषाद, सचिव ग्राम पंचायत चिखली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!