बालोद- देश के 91 जिलों के साथ-साथ बालोद जिले के दल्लीराजहरा में भी शुक्रवार को 100 वाट के 91 एफएम ट्रांसमीटर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्धाटन किया।दल्लीराजहरा के सप्तगिरि पार्क के पास एफएम रेडियो प्रेषण केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी व उप महानिदेशक आकाशवाणी रायपुर के उप संचालक राजेश्वर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में दो जगह एफएम रेडियो प्रेषण केंद्र का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया है उसमें एक मेरे संसदीय क्षेत्र के दल्लीराजहरा रहा है। दिल्लीराजहरा वासियों के लिए रेल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। और इसी कड़ी में इस प्रेषण केंद्र का लोकार्पण आज प्रधानमंत्री ने किया है।
Inauguration of 91 FM transmitters will revolutionise the radio industry in India. https://t.co/wYkBbxGHqT
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2023
कांकेर सांसद ने क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई दी है।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सीबू नायर,सी जी एम गहिवार, भाजपा जिला अध्यक्ष के सी पवार, भाजपा नेता प्रमोद जैन राजेश दसोड़े, राकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष मुस्ताक अहमद सीता राम श्याम, जगदीश देशमुख सदस्य दूरसंचार विभाग , शोप सिंह कुरेटी वरिष्ठ भाजपा नेता, कृष्णा सिंह सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।