बालोद-जिले के थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के ग्राम बिजोरा में चल रहे सट्टे के अड्डे की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल धेराबन्दी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो एक सटोरिया को रंगे हाथ पकड़े गए।वही दूसरा सट्टा खाईवाल को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन , लाखो का सटटा पटटी व नगदी 10 हजार रूपये बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मागदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर केे पर्यवेक्षण में तथा, थाना डौण्डीलोहारा प्रभारी टी एस पटटावी व निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले के अवैध जुआ ,सटटा ,षराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया। जिस पर सायबर सेल टीम बालोद व थाना डौण्डीलोहारा के द्वारा मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बिजोरा में कोई ओम प्रकाष जैन द्वारा मोबाईल के माध्यम से सटटा लेना व सटटा लिखाने पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया आरोपी ओमप्रकाष जैन पिता गोतम जैन उम्र 37 वर्ष पता बिजौरा थाना डौण्डीलोहारा के कब्जे से नगदी 4300 रूपये व सटटा पटटी, मोबाईल बरामद किया गया मोबाईल का अवलोकन करने पर ओमप्रकाष जैन के द्वारा लाखो का सटटा पटटी व रकम अन्य व्यक्ति के में ट्रांसफर करना पाया गया जिस पर आरोपी उक्त सटटा पटटी को मोबाईल के माध्यम से राजनांदगांव का सटटा खाईवाल जकीर खान को देना बताया जिस पर थाना डौण्डीलोहारा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त प्रकरण के मुख्य खाईवाल जाकीर खान पिता शाहिद खान उम्र 42 वर्ष पता शंकरपुर राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।जिसके कब्जे से लाखो का सटटा पटटी व नगदी रकम 5700 रूपये बरामद किया गया है। दोनो आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अन्य सटटा खाईवाल के संबध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है बालोद पुलिस की अवैध कारोबारियो पर आगे कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी में सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य, प्रधान आरक्षक सुमन सिंह राजपूत, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन आरक्षक आकाष दुबे , आरक्षक अषफाक शेख का सराहनीय भूमिका रही है।